भारत वर्ष में सिर्फ द्वयं दर्जें के नागरिक बन कर रह गये है सवर्ण: सुमित शुक्ला

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श 

 

बांदा।उमेश तिवारी के नेतृत्व में सवर्ण आर्मी के सदस्यों ने संकटमोचन मंदिर के बगल में हार्पर क्लब में बैठक का आयोजन किया बैठक की शुरुआत भगवान परशुराम को माल्यार्पण करने के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सर्वेश पाण्डेय जी के पुराने भाषणों को उपस्थित लोगों ने सुना।

आपको बताते चलें कि इस सप्ताह के अंत तक सवर्ण आर्मी के उपाध्यक्ष शिवम ठाकुर का बांदा दौरा प्रस्तावित है जिसको सफल बनाने के लिए सवर्ण आर्मी के पदाधिकारी जोर शोर से लगे हुए हैं।

समाजसेवी सुमित शुक्ला ने बताया कि माननीय उपाध्यक्ष जी के बांदा दौरें से संगठन को मजबूती मिलने के साथ ही संगठन के सिपाहियों में नई ऊर्जा का संचार भी होगा अभी हमें घर -घर पहुंचकर अपने समाज को जागृत करना है और उन्हें समझाना है कि भारतवर्ष में सवर्ण द्वयं दर्जें के नागरिक बन कर रह गए हैं उनका इस्तेमाल उनका इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के रूप में होता है किन्तु कोई भी सरकार सवर्ण समाज के मुद्दों, गरीबी,आरक्षण का सवर्णों पर बोझ,एस सी एस टी एक्ट के दुर्पयोग पर चर्चा तक करने को कोई तैयार नहीं हैं आप किसी भी चुनाव में नेताओं का भाषण सुनेंगे तो दलित अल्पसंख्यक ओबीसी एससी शोषित पीड़ित वंचित ही सुनाई देगा क्या सवर्ण इस देश के नागरिक नहीं है

क्या उनकी समस्याएं नहीं है आखिरकार इनकी बात कौन करेगा।

उमेश तिवारी ने कहा कि समाजसेवी सुमित शुक्ला लम्बे समय से बांदा नगर में परशुराम चौक की मांग करते चले आ रहे हैं अब सवर्ण समाज एकजुट होकर साथ आये और सवर्ण बाहुल्य जिले में कम से कम एक चौराहे का भगवान परशुराम के नाम पर सौंदर्यीकरण होना चाहिए।

उस दौरान समाजसेवी सुमित शुक्ला उमेश तिवारी सुरेश तिवारी जगत प्रसाद त्रिपाठी आर एस त्रिपाठी गणेश दत्त शुक्ला गोविंद प्रसाद त्रिपाठी श्याम बाबू त्रिपाठी अशोक शुक्ला अवकाश द्विवेदी हरिश्चंद्र बाजपेई राजकरन अवस्थी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.