मौके पर एक गिरफ्तार बाकी हमलावर हुए फरार

फतेहपुर। न्यूज वाणी लगता है जनपद में इन दिनों कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है पुलिस न तो अपराधों को रोक पा रही है और ना ही अपराधियों को पकड़ पा रही है। आलम यह है कि दबंगों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि दबंग पुलिस को अपना निशाना बना रहे हैं। जिसके चलते खाकी के साथ मारपीट की जा रही है। ऐसा ही एक मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भदार गांव में रविवार की शाम को देखने को मिला जहां जांच के लिए गए चैकी इंचार्ज असनी विंध्यवासिनी तिवारी पर दबंगों ने पत्थरों से हमला कर दिया जिसके फलस्वरूप चैकी इंचार्ज बुरी तरह से जख्मी हो गए और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पर हुये इस हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है पुलिस ने भले ही दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हो। किंतु सोचने की बात यह है कि आखिर दबंगों के हौसले इतने बुलंद कैसे होते जा रहे हैं जो पुलिस पार्टी पर हमला कर उन्हें लहू लुहान कर दे रहे है।जानकारी के अनुसार अशनी चैकी इंचार्ज विंध्यवासिनी तिवारी बीती शाम अपने क्षेत्र के भदार गांव में प्रधान पति से विवाद की जांच करने अपने हमराही सिपाहियों के साथ गए हुए थे। तभी गांव के हिमांशु पटेल प्रेम सागर पटेल राजेश पटेल ने पुलिस पार्टी पर ई ट पत्थर चलाना शुरू कर दिया। जिसके फलस्वरूप चैकी इंचार्ज के सर पर चोट लग गई जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताते चलें कि गांव में तालाब खुदाई को लेकर प्रधान पति महेंद्र व बड़ा गांव के कुछ अराजक तत्व के बीच विवाद हुआ था जिसकी तहरीर प्रधान पति ने चैकी में दी थी। तहरीर के आधार पर चैकी इंचार्ज गांव में जांच के लिए गए हुए थे तभी उपरोक्त लोगों द्वारा पुलिस पर ईट पत्थरों से हमला कर दिया गया ।आखिरकार चाहे जो हो पुलिस पर हुए हमले से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.