फतेहपुर। भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति ने मंगलवार को भिटौरा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें मरीज के स्वास्थ्य तथा नेत्र का परीक्षण किया गया। समिति के अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी ने बताया कि कैंप में डॉ अनिरुद्ध कुशवाहा, आशुतोष पाल, मयंक सिंह, अजीत सिंह ने कैंप में आए 428 मरीज के आंखों की जांच की और उन्हें दवा का वितरण किया गया इसके अलावा 122 मरीजों की विशेष जांच की गई। कानपुर से आए डॉक्टर गोविंद कुमार डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह डॉ देवेंद्र सिंह डॉक्टर वैभव तिवारी ने 490 मरीजो के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और 324 मरीजों को दवाओं का वितरण किया। इस मौके पर ई सी एच एस के प्रभारी अधिकारी कर्नल अर्जुन सिंह, जागृति तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।