बिन्दकी विधायक ने अवर अभियंता को लगाई फटकार

बिन्दकी, फतेहपुर। पांच किलोमीटर की बन रही सड़क को देख कर ग्रमीणों ने विधायक से शिकायत किया वही विधायक ने ग्रमीणों की बात पर बन रही सड़क को देख कर और गुणवत्ता से न बनने पर अधिकारियों को जम कर फटकार लगाई। मलवा विकास खण्ड क्षेत्र के चैडगरा से शिवराजपुर तक पाँच किमी मीटर लोक निर्माण विभाग डामरीकृत मार्ग का लेपन कार्य करा रहा है। चैकी के समीप सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठे तो बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने मौके पर पहुँच अधिकारियों को बुला जाँच किया। बिना धूल साफ किये ऊपर से सड़क बनाये जाने पर खुद सड़क खुद के देखी तो तुरंत सड़क उखडने लगी।इस पर विधायक का पारा चड़ गया और लोनिवि के अवर अभियंता सुरेंद्र सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए गुणवत्ता मे खेल कर कार्यवाही की चेतावनी दे डाली।विधायक का कड़ा रुख देख जिम्मेदार काप गए। आपको बताते चले चैकी से साई तक बड़े बड़े गड्ढे थे इससे पहले युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ ने भी इसकी शिकायत किया था।बन रही सड़क की गुणवत्ता को संकल्प के यात्रा मे साई आये विधायक जैकी से सोमवार को लोगो ने शिकायत किया था। इस विधायक ने मंगलवार को आने की बात कहीं थी। मंगलवार सुबह अधिकारियो को मौके पर तलब कर सड़क की गुणवत्ता संग खेल पर नाराजगी जाहिर कर दो दिन मे पुन सड़क को दुरस्त करने के निर्देश दिया है। इस मौके पर भाजपा के मलवा मंडल उपाध्यक्ष रुद्रपाल सिंह गौतम, साई सेक्टर प्रमुख शिवशंकर सिंह उर्फ रिंकू परिहार, अरुण सिंह, दीपू भदौरिया, राम सिंह परिहार, रिषी शुक्ला, लल्ला सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.