फतेहपुर। शहर के चैधराना निवासी इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा कोरोनाकाल में की गई सेवाओं हेतु फरीदाबाद स्थित इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के भवन में आयोजित दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया। डॉ0 अनुराग द्वारा कोरोनाकाल में 2 लाख से अधिक व्यक्तियों को आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित कोविड 19 के संक्रमण को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि आर्सेनिक अल्बम 30 के निःशुल्क वितरण, 355 लोगों को राशन व 5 बार प्रवासी मजदूरों को जलपान की व्यवस्था तथा मास्क वितरण हेतु इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा रॉय चैधरी द्वारा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह,डायरी,पेन,ट्रेवल मग देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देश भर के 50 से अधिक रिकॉर्ड होल्डर्स जिनके कार्य अद्वितीय थे को आमंत्रित किया गया था। डॉ0 अनुराग द्वारा सभी रिकॉर्ड होल्डर्स को जलसंरक्षण हेतु जागरूक करने के साथ साथ अन्य लोगों को जागरूक करने हेतु निवेदन भी किया गया। इस अवसर पर इंडिया बुक के सीईओ डॉ विश्वरूप रॉय चैधरी सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।