इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र की बदमाशों ने लोहे की रॉड और जंजीरों से पीट-पीटकर बेरहमी से की हत्या
राजस्थान के कोटा में देवरिया जिले के भलुअनी क्षेत्र के इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे के छात्र की बदमाशों ने लोहे की रॉड और जंजीरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी भी कोचिंग करने वाले छात्र ही हैं। पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
भलुअनी क्षेत्र के करमटार गंगा निवासी और छात्र राजवीर उर्फ सत्यवीर (17) पुत्र तारकेश्वर सिंह अपनी मां रीमा के साथ कोटा में रहकर पिछले दो साल से इंजीनियरिंग की तैयारी करता था। पुलिस ने मंगलवार को बताया, एक चाय की दुकान के पास सोमवार शाम कुछ बदमाशों ने सत्यवीर के साथ बेरहमी से मारपीट की।
बदमाशों के हमले के बाद सत्यवीर अपने कमरे में चला गया था, लेकिन अंदरूनी चोटों के कारण रात में उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। क्षेत्र के सर्कल अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) भवानी सिंह ने कहा कि हमले में लगभग सात से आठ कोचिंग छात्रों के शामिल होने का संदेह है। अभी तक हमले के कारणों का पता नहीं चला पाया है।