लखनऊ । न्यूज़ वाणी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में तेजी लाने और गर्भवती महिलाओं को जल्द से जल्द इसका लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के लिए प्रोत्साहन राशि दिए जाने का निर्णय लिया है/ यह व्यवस्था पहली नवम्बर से लागू की गयी है/ इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों के लिए पांच माह के लिए (नवम्बर-2018 से मार्च 2019) 9.49 करोड़ की व्यवस्था की गयी है/ इस सम्बन्ध में सिफ्सा के अधिशाषी निदेशक व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन निदेशक पंकज कुमार ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को एक पत्र जारी किया है/ पत्र में इस बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश के साथ ही हर जिले के लिए आवंटित होने वाली राशि का भी जिक्र है/ इसके अलावा ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम)/ब्लॉक कम्युनिटी कार्यक्रम प्रबंधक (बीसीपीएम), आशा संगिनी और डाटा एंट्री आपरेटर को इसके तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भी जिक्र है/
ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक/ब्लॉक कम्युनिटी कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत सभी प्रपत्रों को इकठ्ठा करने, शर्तों के अनुसार पात्रता की जाँच करने और प्रपत्रों के कम्पूटर में अंकन में सहयोग करने पर प्रति लाभार्थी 50 रूपये दिए जायेंगे/ इसके लिए उन्हें अलग-अलग तिथिवार लाभार्थियों का रिकॉर्ड रजिस्टर बनाना होगा और ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उसे सत्यापित करके मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेजेंगे तभी भुगतान होगा/ इसी तरह आशा संगिनी जो कि आशाओं के पर्यवेक्षक के रूप में अपना योगदान देती हैं और ब्लॉक में संचालित समस्त स्वास्थ्य गतिविधियों में आशाओं को सहयोग प्रदान कर रही हैं/ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में उनके द्वारा लाभार्थियों के प्रपत्रों को भरने एवं उनकी जाँच में आशाओं का सहयोग करने के बदले प्रति लाभार्थी 50 रूपये दिए जायेंगे/ ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उनके कार्यों को सत्यापित करेंगे/ इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा पर कार्यरत डाटा एंट्री आपरेटर को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने और किसी भी प्रपत्र की प्रविष्टि एक दिन से अधिक समय तक लंबित न रखने पर प्रति लाभार्थी 115 रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में मिलेंगे/ इसके तहत दी जाने वाली राशि के लिए पांच माह के लिए 9.49 करोड़ रूपये की व्यवस्था कर दी गयी है/ आशा कार्यकर्ताओं को पहले से ही इस योजना में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रति लाभार्थी 100 रूपये दिए जा रहे हैं/ उन्हें इसमें शामिल नहीं किया गया है/ इस प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था भारत सरकार द्वारा प्राविधानित फ्लैक्सी फंड के समुचित उपयोग हेतु आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अधीन की गयी है/
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना :
यह योजना उन गर्भवती महिलाओं के लिए है जो की पहली बार अपने बच्चे को जन्म देती हैं/ यह योजना गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए बनाई गयी है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को पहले बच्चे के लिए 5000 रुपये की सहायक धनराशि दी जाती है। इस योजना के तहत 5000 रुपये की धनराशि महिलाओं के सीधे खाते मे पहुँचती है जिसे तीन किस्तो में दिया जाता है। पहली किस्त 1000 रुपये के रूप में दी जाती है जब गर्भवती महिला अपना पंजीकरण कराती है। दूसरी किस्त में 2000 रुपये गर्भवती महिला के छः माह बाद होने वाले सभी चैकअप के उपरांत दी जाती है। तीसरी और अंतिम किस्त में 2000 रुपये बच्चे के टीकाकरण और जन्म पंजीकृत के उपरांत दिया जाता है।
Prev Post