न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा। आज नगरपालिका परिषद परिसर में स्वच्छता जनजागृति दिवस मनाया गया, सर्वप्रथम अधिषासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी नें नगरपालिका स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर आलोक दीक्षित को बुके एंव माला पहना कर सम्मानित किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ईओ नगरपालिका नें सभी चालीस वार्डो के सफाई नायकों को संबोधित करते हुए कहा कि हर वार्ड में स्वच्छता वातावरण प्रोत्साहन सिमिति बनाना आवश्यक है, बहुत से वार्डों में सिमितियां बन चुकी हैं जिनमें नहीं बनीं हैं उनमें बनायी जायें,अकेला एक सफाई नायक पूरे वार्ड को कवर नहीं कर सकता ,कमेटी के मेम्बर उसका सहयोग करें, नगरपालिका उन मेंबर्स को टी शर्ट और टोपी उपलब्ध करायेगी,
मुख्य अतिथि स्वच्छता अभियान के ब्रांड ऐबेंसडर आलोक दीक्षित नें कहा कि हमें नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता के नेतृत्व में अपनें शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाना है, इसके लिए आम नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता जरूरी है, स्वच्छता होगी तभी लोग स्वस्थ रहेंगे, नगरपालिका लगातार एंटी लार्वा एंव फोगिंग करा कर शहर को स्वच्छ एंव स्वस्थ बनानें के प्रति प्रयासरत है, हमारे सफाई नायक एंव सफाई कर्मी इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं।
इस अवसर पर मुख्य सफाई निरिक्षक राकेश कुमार भी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन डीपीएम सुनील कुमार कठेरिया नें किया।पूरे प्रदेश की हर नगरपालिकाओं में हुये इस कार्यक्रम की मानीटरिंग प्रदेश के नगर विकास एंव ऊर्जा मंत्री डा.ऐ के शर्मा द्वारा आनलाइन माध्यम से की गयी।