बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की बैठक संपन्न

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाण इटावा। नगर क्षेत्र में मिशन वात्सल्य के अंतर्गत गठित वार्ड बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की बैठकें पहली बार शुरू हुईं जो छठवें दिवस में अकालगंज, चौगुर्जी, फ्रेंड्स काॅलोनी, बैरुन टोला एवं साबितगंज में बैठकें आयोजित हुईं। अकालगंज में आयोजित बैठक चौखर कुआं प्राथमिक पाठशाला में हुई जिसमें मुख्य अतिथि समिति के अध्यक्ष एवं जाने-माने समाज सेवी वरिष्ठ सभासद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेई की अध्यक्षता में हुई। भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि सरकार ने अंत्योदय तक सभी लोगों का ध्यान रखना उनकी पूरी व्यवस्था करना, अनाथ बच्चों, निराश्रित बच्चों की देखभाल करना, उनकी आर्थिक मदद करना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह एवं बाल श्रम रोकथाम में पत्रों का चयन, समाज में निचले स्तर तक के सभी लोगों की देखरेख और उनका स्तर ऊंचा उठने के लिए उनकी मदद करने का जो मन बनाया है वास्तव में सरकार की बहुत अच्छी पहल है जो सराहनीय भी है और इससे लोगों को बहुत मदद मिलेगी और सभी के लिए सरकार का साथ होगा।

यह कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशन  में नगर क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में मिशन वात्सल्य के अंतर्गत गठित हुई बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की बैठकें विधिवत शुरू हो गईं हैं। उमर मुर्तजा खान ने बताया कि देख रेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले तथा विधि विरुद्ध कार्यों में लिप्त बच्चों के संरक्षण, कल्याण एवं पुनर्स्थापना को सुनिश्चित करने हेतु इटावा शहर में पहली बार नवगठित वार्ड स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की बैठकों की शुरुआत हुई। अब अनिवार्य रूप से प्रत्येक त्रैमास में बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों के माध्यम से वार्ड क्षेत्र के समस्याग्रस्त परिवारों में रह रहे बच्चों को उचित संरक्षण व्यवस्था हेतु आवेदन जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति को अग्रसारित कराए जा रहे हैं।

उक्त वार्ड स्तरीय समितियों में वार्ड सभासद को अध्यक्ष, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सदस्य व क्षेत्रीय लेखपाल को सदस्य सचिव तथा एएनएम, आशा कार्यकत्रियों, संबंधित वार्ड के प्राथमिक स्कूल के बीएसए द्वारा नामित अध्यापक एवं वार्ड के सम्मानित अभिभावक पुरुष व महिला भी सदस्य बनाए गए हैं। इन बैठकों में मिशन वात्सल्य, प्रवर्तकता कार्यक्रम के अंतर्गत पात्र परिवारों का चयन, बाल विवाह एवं बाल श्रम रोकथाम, दत्तक ग्रहण, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम पर चर्चा हुई।

इन बैठकों में एस.पी.तोमर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री डिम्पी शंखवार, गीता तिवारी, सुनील कुमारी, मुन्नी देवी  ए0एन0एम0  दीपा, आशा कार्यकत्री डोली, वार्ड के सम्मानित  अभिभावक पुरुष रवि, महिला शिल्पी, महिला कल्याण विभाग से आंकड़ा विश्लेषक उमर मुर्तजा खान,  आउटरीच कार्यकर्ता आलम खान सहित क्षेत्रवासी उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.