न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा। केन नदी की आरती उतारकर श्रध्दालुओ ने केन मां से प्राप्त किया आर्शीवाद।
मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक मंगलवार की यह आरती हमेशा की तरह इस बार भी बड़े ही भाव के साथ संपन्न की गई। भक्तो ने केन जल महा आरती में आकर मां केन का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने कहा कि केन जल को संरक्षित करना अति आवश्यक है क्युकी इसी से हम सब जल ग्रहण करते हैं तथा समूचा जनपद इसी से सिंचित होता है। वर्तमान के समय में देखा जाए तो केन नदी की जलधारा टूटती दिख रही है जिसका एकमात्र कारण यह है कि इसमें अवैध खनन का कार्य भी किया जा रहा है लेकिन कुछ लोग यह नहीं देखते कि अगर नदी ही नही रहेगी तो इससे खनन कहां से कर पाएंगे और अपने कुक्रत्य से लोगो को भविष्य में पानी की किल्लत न झेलनी पड़े। इस लिए समित शासन प्रशासन से मांग करती है कि केन नदी में अवैध खनन को गंभीरता से लेते हुए रुकवाया जाए तथा जिम्मेदारों पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। इस दौरान केन जल महा आरती में भक्तो ने केन मां के जयकारे लगाए तथा तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी दीपक शुक्ला रामकरण पाल नगर उपाध्यक्ष अंगद ,सुनील ,सुशील,आशष, अजीत,पुस्पेंद्र,राहुल, शैलेंद्र प्रजापति रिंकू प्रजापति, हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तमाम पदाधिकारी एवं श्रद्धालु जन लोग उपस्थित रहे।