फतेहपुर। न्यूज वाणी सरकारी जमीनो से अवैध कब्जो को हटाये जाने के लिये जिलाधिकारी आंजनेय सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को उप जिलाधिकरी प्रेम प्रकाश तिवारी व क्षेत्राधिकारी सदर कपिल देव मिश्रा की अगुवाई में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में छोटी बाजार स्थित लकड़ी की टाल को हटाये जाने की कार्यवाही की गयी। बताते चले की प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कामकाज संभालते ही प्रदेश भर से सरकारी जमीनो से अवैध कब्जो को हटाये जाने का आदेश दिया था जिसको लेकर जिलाधिकारी आंजनेय सिंह द्वारा जनपद की तीनो तहसीलों एवं ब्लाक स्तर पर टीमे गठित कर अवैध कब्जेदारों की सूची बनाकर उनसे कब्जा खाली कराया जा रहा है। बरसो से सरकारी जमीनो पर काबिज अवैध कब्जेदारों द्वारा कब्जा न हटाने पर प्रशासान द्वारा उनसे बलपूर्वक कब्जा खाली कराने की कार्यवाही की जा रही है। शहर की सड़कों पर फैले अवैध अतिक्रमण को मुक्त किये जाने का अभियान चलाया जा रहा है। तो वहीं अन्य स्थानो पर काबिज अवैध कब्जे को भी हटाया जा रहा है। पत्थरकटा चैराहे से आर्य समाज व चैक बाजार के चिन्हीकरण हो जाने के बाद व्यपारियों एवं प्रशासन के बीच वार्ताओं का दौर चल रहा है व्यपारी प्रशासन से मानक में और छूट दिए जाने की मांग कर रहे है तो प्रशासन द्वारा निर्धारित मानक को 12 मीटर से घटाकर 10 मीटर किये जाने की बात कही जा रही है। छोटी बाजार स्थित गेटवेल नर्सिंग होम के सामने लकड़ी की टाल की भूमि को जिला प्रशासन द्वारा ग्राम समाज की भूमि बताया जा रहा है जिला प्रशासन द्वारा टाल को खाली कराने के लिए नोटिस देने के बाद भी खाली ना किए जाने पर प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी टाल को खाली कराते हुए लकड़ियों को जेसीबी व ट्रैक्टर की मदद से हटवा कर अपनी सुपुर्दगी में ले लिया। वहीं जानकारों की मानें तो प्रशासन द्वारा जगह को खाली करने का नोटिस मिलने के बाद भी लकड़ी माफिया द्वारा जगह को खाली कर से बचने के लिए भूमि को वक्फ बोर्ड की बताते हुए स्टे लाने की बात कही जा रही है। इस मौके पर सदर कोतवाल, चैकी इंचार्ज मुराइन टोला बाकरगंज, आबू नगर ,यातायात प्रभारी आशीष सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।