फतेहपुर। न्यूज वाणी मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान पूरी तरह सुरक्षित है या अभिभावक अफवाहों पर ध्यान ना देकर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में प्रशासान का सहयोग करें। उक्त बाते टीकाकरण अभियान में फैली तरह तरह की भ्रांतियों एवं अफवाहों पर विराम लगाते हुए जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि शासन द्वारा मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमे 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को घातक बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान अब तक सबसे सफल अभियान साबित होगा इस अभियान में अब तक तीन लाख बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है 20 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में 10 लाख बच्चों का टीका करण करने का लक्ष्य रखा गया है टीकाकरण अभियान से कोई भी बच्चा छूट ना पाए इसके लिए टीमों का गठन किया गया है जो घर घर जाकर बच्चों को चिन्हित कर उनका टीकाकरण कर रही है तो वहीं टीमों द्वारा स्कूलों में बच्चों का टीकाकरण कर उन्हें प्रमाण पत्र दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि अभियान के विषय में जो भ्रांतियां एवं अफवाह सामने आ रही हैं वह पूरी तरह औचित्यविहीन है। टीकाकरण पूरी तरह स्वस्थ होने पर ही बच्चों को लगाया जाता है और इससे किसी तरह का कोई साइडिफेक्ट नही होता। किसी तरह की बीमारी से पीड़ित बच्चे का टीकाकरण नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि यदि किसी बच्चे को टीके से कोई रिएक्शन होता है तो इसके लिए एएनएम के पास अलग से दवाई होती है जो इसके रिएक्शन को तत्काल समाप्त कर सकती है। उन्होंने अभिभावकों से अभियान में जुड़कर बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराए जाने का आह्वान किया इस मौके पर सीएमओ डा0 उमाकांत तिवारी, एसीएमओ डॉ संजय, प्रभारी डॉ एमपी जौहरी, सीएमएस विवेक निगम महिला सीएमस रेखा रानी आदि मौजूद रहे।