न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
जनपद इटावा मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 13.12.2023 को थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भरतिया अण्डर पास पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति कठौतिया चौराहे पर अवैध अस्लाह व कारतूस लिए बैठा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कठोतिया चौराहे के पास से अभियुक्त रणवीर सिंह को 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर सहित समय 22.00 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1. रणवीर सिंह उर्फ वकील पुत्र स्व0 सोवरन सिंह निवासी ग्राम उदयपुर कला थाना ऊसराहार जनपद इटावा उम्र 46 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग में 1. मु0अ0सं0 216/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार जनपद इटावा ।
रणवीर उर्फ वकील पुत्र सोवरन सिंह निवासी उदयपुर कला थाना ऊसराहार इटावा पर पूर्व से ही 12 मुकदमे दर्ज हैं पुलिस टीम में उ0नि0 हेमन्त कुमार सोलंकी प्रभारी थानाध्यक्ष ऊसराहार ,उ0नि0 मंगल सिंह, का0 ज्ञानेन्द्र ।