सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

 

न्यूज वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज वाणी इटावा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
कब्जे से एक मोबाइल बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में सोशल मीडिया सैल इटावा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी इसी क्रम में दिनांक 12.12.2023 को इटावा पुलिस के ट्विटर हैंडल पर शिकायत प्राप्त हुई कि एक युवक द्वारा सोशल माडिया प्लेटफार्म पर डा0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के सामने श्री हनुमान जी को प्रणाम करते हुए पोस्ट डाली गई है । प्राप्त शिकायत के आधार पर सोशल मीडिया सैल इटावा द्वारा थाना वैदपुरा को सूचना दी गई जिसके संबंध में थाना वैदपुरा पर मु0अ0सं0 85/23 धारा 295- A भादवि पंजीकृत किया गया है । इटावा जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे दिनांक 13.12.2023 को थाना वैदपुरा पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर सोशल मीडिया पर डा0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के सामने श्री हनुमान जी को प्रणाम करते हुए पोस्ट डालने वाले अभियुक्त असित कुमार आजाद को रजमऊ अन्डर ब्रिज के पास से समय 14.05 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. असित कुमार आजाद पुत्र राधाकृष्ण निवासी चन्दपुरा निहाल सिंह थाना लवेदी जनपद इटावा उम्र 20 वर्ष । पंजीकृत अभियोग में 1. मु0अ0सं0 85/23 धारा 295- A भादवि थाना वैदपुरा जनपद इटावा । प्रथम टीम में निरी0 बी0पी0 रस्तोगी प्रभारी सोशल मीडिया सैल इटावा, का0 अर्जुन कश्यप, का0 अभय शुक्ला, का0 राहुल प्रजापति, का0 अमन चौधरी, का0 नीरज पाल, का0 शैलेन्द्र यादव । द्वितीय टीम में निरीक्षक अतुल कुमार सिंह प्रभारी थाना वैदपुरा , उ0नि0 पीर मुहम्मद ,का0 आबिद खाँ ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.