फतेहपुर। न्यूज वाणी मंगलवार को शहर के जयराम नगर स्थित कैम्प कार्यालय मे शिवसेना की एक बैठक जिला प्रमुख चंदन सिंह चैहान की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी जिसमे 6 दिसम्बर को विजय दिवस हर वर्ष की तरह मनाये जाने का निर्णय लिया गया। शिवसेना के जिला प्रमुख चंदन सिंह चैहान ने कहा कि 6 दिसम्बर 1992 को बावरी विध्वंस की बरसी को शिवसैनिक हमेशा आरती, यज्ञ करके विजय दिवस के रूप मे मनाते आ रहे हैं जिसके तहत इस बार भी कार्यकर्ता पूरे जनपद के अलग-अलग स्थानों पर विजय दिवस मनायेगें। उन्होनें बताया कि 6 दिसम्बर को मुराइन टोला हनुमान मंदिर मे जिला के पदाधिकारियांे द्वारा महाआरती करके उनके नेतृत्व मे जिलाधिकारी के माध्यम से मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जायेगा। इस मौके पर गुलाब सिंह यादव, ब्रजेश यादव, पवन सैनी, मुन्ना शर्मा, अरविन्द प्रताप, विजय सेंगर, लकी साहू आदि मौजूद रहे।