फतेहपुर : बोर्ड परीक्षा की शुचिता के लिए बरती जा रही सख्ती के चलते परीक्षार्थी खासे भयभीत दिख रहे हैं। प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के आगे खुले आम होने वाली नकल में नकेल कसने में प्रशासन सफल रहा है। सीसीटीवी की निगरानी में हो रही परीक्षा में बोलकर नकल कराने की अलबत्ता खबरें आ रही हैं। इसके बावजूद सचल दलों को सामूहिक नकल जैसी घटनाएं नहीं मिल पा रही हैं।
99 केंद्रों में आयोजित हो रही बोर्ड परीक्षा की शुचिता के लिए दूसरी पॉली में इंटर गणित विषय का द्वितीय प्रश्नपत्र होने के चलते सुबह पहर से सचल दलों के रूट तय किए जाते रहे। सचल प्रभारी वाहनों में सदस्यों के साथ रूट में तय केंद्रों में जाकर छापेमारी की। खोजबीन के बाद जिले भर में कहीं नकल सामग्री अथवा नकलची नहीं पकड़ में आया है। जिला विद्यालय निरीक्षक के स्काउट भवन में खुले कंट्रोल रूम में तैनात कर्मी दिनभर उंघते रहे कहीं से कॉल न आने से समय काटते रहे। डीआइओएस महेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि पूरे जिले में परीक्षा दुरुस्त रही। सुबह पॉली उर्दू और इतिहास की परीक्षा रही। दोनों पॉलियों में परीक्षा में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं सामने आई।
…………….
चार सेक्टर मजिस्ट्रेट फिर बदले गए
– बोर्ड परीक्षा में सेक्टर मजिस्ट्रेट के दायित्व निर्वहन में लगाए गए चार अफसरों को एकबार फिर से बदल दिया गया है। इन अफसरों ने बोर्ड परीक्षा ड्यूटी न कर पाने के पीछे शासन के कार्यों में व्यस्तता बताते हुए डीएम को शिकायती पत्र भेजा था। जिस पर डीआइओएस ने डीएम के आदेश को संज्ञान में लेते हुए बदलाव कर दिया है। परीक्षा प्रभारी विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बदले गए सेक्टर मजिस्ट्रेट में पीएमएसजीवाई के अधिशासी अभियंता की जगह पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, महा प्रबंधक उद्योग की जगह पर सहायक निदेशक बचत, भूमि संरक्षण अधिकारी राष्ट्रीय जलागम की जगह पर जिला सेवायोजन अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा की जगह पर अधिशासी अधिकारी जल निगम को नई जिम्मेदारी दी गई है।
……………………..
परीक्षा छोड़ रहे परीक्षार्थियों से रूबरू होंगे पीएम मोदी
– हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा छोड़ रहे परीक्षार्थियों से पहली बार देश के प्रधानमंत्री रूबरू होंगे। पीएमओ कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 16 फरवरी को परीक्षा छोड़ रहे परीक्षार्थियों से मुखातिब होंगे। सुबह 11 से 12 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में वह परीक्षार्थियों को संबोधित करते हुए उनकी हौसला अफजाई करेंगे। डीआइओएस महेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि पीएम मोदी के इस नए कार्यक्रम को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
………
कक्ष निरीक्षक को 20 ड्यूटी करना अनिवार्य
– जिला विद्यालय निरीक्षक ने राजकीय और सवित्त विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को सचेत किया है कि बोर्ड परीक्षा में 20 कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी करना अनिवार्य है। शासन के नियमानुसार 20 ड्यूटी न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया है कि वह राजकीय और सवित्त विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस काम में कतई राहत नहीं देंगे।