सुधीर को क्यूं बचा रही है खुदागंज पुलिस!

सुधीर को क्यूं बचा रही है खुदागंज पुलिस!

शाहजहाँपुर-०४ नवम्बर (न्यूज़ वाणी)

उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में पुलिस कामयावी के नाम पर बेगुनाओं को जेल की सलाखे और गुनाहगारो को आरोप मुक्त करने में आला अफसरो तक की आँखो में धूल झोक रही है!

गौकशी के आरोपियों को पकड़ने के बाद भी निर्दोष साबित करने पर आमादा पुलिस जातिवाद फैलाने का असफल प्रयास करने पर तुली है!

मामला जिले के खुदागंज पुलिस थाना क्षेत्र का है जहाँ २५ नवम्बर को गौकशी के आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर रात्री 9:10 धीमरपुरा उर्फ मकरन्दपुरा के तिराहे पर खिरिया मोड़ पर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया था लेकिन एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से है फरार हो गया था!

खुदागंज क्षेत्र के ग्रामीण निकाय में गौकशी की घटनाओं को एक हफ्ते में दो बार अन्जाम दिया गया था! पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोहम्मद आसिफ हुसैन उर्फ चुन्नू पुत्र रजाक हुसैन निवासी ग्राम खिरिया व पुष्पेंद्र उर्फ पूसा पुत्र नरेश पाल निवासी धीरमपुरा दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया था! इन दोनों अभियुक्तों पर एक एक चाकू एंव गाय काटने विभिन्न प्रकार के उपकरण के साथ दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल लेकिन अभी भी एक आरोपी सुधीर पुत्र सूरजपाल निबासी विकन्नापुर पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है!

अब सवाल ये उठ रहा है कि एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है और विवेचना के नाम पर खुदागंज पुलिस उसे बचाने के प्रयास में बेगुनाह बता रही है आखिर क्यूं!

सूत्रो की माने तो बेगुनाह को पूर्व में नामजद क्यूं किया गया या फिर एक नाम निकालने की नियत से कहीं समझौता करना पड़ रहा है खुदागंज पुलिस को तो आखिर किसके दबाव में! माना जा रहा है कि गौकशी मामलो में रक्षक ही भक्षक बन कर तो नही लग गये!

Leave A Reply

Your email address will not be published.