थाना क्षेत्रों में महिला आरक्षियों ने स्कूल कालेजों में गांव में जाकर महिलाओं बालिकाओं को जागरूक किया 

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

 

बांदा। महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 4.0 के क्रम समस्त थाना क्षेत्रों में महिला आरक्षियों द्वारा स्कूल/कालेज, कस्बों व गांवो में जाकर महिलाओं को उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारें में किया गया जागरुक ।

 

महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान 4.0 के क्रम में जनपद में विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 14.12.2023 को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में महिला आरक्षियों द्वारा स्कूल/कालेज, कस्बों व गावों में जाकर बालिकाओं/महिलाओं को एकत्रित कर शासन की विभिन्न योजनाओं और हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी गई । बालिकाओं/महिलाओं को उनकी सुरक्षा के विभिन्न संवैधानिक एवं विधिक प्रावधानों जैसे- लैंगिक उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न आदि के साथ-साथ विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- मुख्यमंत्री हेल्पलाइ 1076, वीमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन पुलिस सेवा 112, चाइल्ड केयर लाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930, महिला हेल्पलाइन 181 आदि के बारे में जानकारी दी गई । महिलाओं/बालिकाओं को उनके सशक्तीकरण हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.