प्रोफेसर के निष्कासन के विरोध में सामाजिक संगठनों ने महामहिम के नाम सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डा लक्षमण यादव के निश्काशन के विरोध में संयुक्त सामाजिक एकता मंच के आवाहन पर विभिन्न संगठनों के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुचकर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमन्त्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि विगत 6 दिसंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसर डॉ लक्ष्मण यादव एवं अन्य प्रोफेसरों को उनकी सेवा से हटा दिया गया है । जो कि कई वर्षों से लगातार शिक्षण कार्य कर रहे थे। उन पर किसी भी प्रकार का कोई दोष नहीं है और न ही उन्हें किसी भी प्रकार की नोटिस दी गई है। बिना किसी पूर्व सूचना के उन्हें उनके पद से निष्कासित कर दिया जाना किसी भी तरह से न्याय संगत नहीं है। जिससे देश के तमाम सामाजिक संगठनों ,शिक्षकों, कर्मचारियों एवं उच्च शिक्षा में शिक्षण कार्य करने की तैयारी करने वाले प्रतियोगियों में भारी आक्रोश है। संगठनों ने मांग करते हुए कहा कि प्रोफेसर लक्ष्मण यादव एवं अन्य नवनियुक्त प्रोफेसरों का एपीआई, शैक्षिक अनुभव, लेख आदि सार्वजनिक किया जाए। यदि प्रोफेसर डा लक्ष्मण यादव का एपीआई एवं अनुभव छपे हुए आर्टिकल्स की संख्या अन्य की अपेक्षा कम हो तो उजागर किया जाए। यदि ऐसा ही होता रहा तो सबका साथ सब का विकास एवं सब का विश्वास कहां सार्थक हो पाएगा। यदि भेदभाव और कुत्सित, जातिवादी, मानसिकता से ऐसा किया गया है तो उन सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। और भेदभाव के शिकार हुए डा लक्षमण यादव सहित सभी प्रोफेसरों को पुन रू नियुक्त किया जाये। इस मौके पर एड. इंद्रजीत यादव, एड अश्विनी यादव, डा अमित पाल, एड प्रभात पटेल, एड जगदीश मौर्य, एड हेमंत तिलक, फूल सिंह मौर्य,इंद्रराज पाल, शंकर लाल सविता, रजोल सेन, दिनेश पाल, चैधरी राजेश यादव, वीर सिंह यादव, संजय यादव, सिपाही लाल यादव, एड योगेश पासवान, एड उपेंद्र गौतम, एड बासदेव पासवान, एड सुरेश चंद्र, एड बाबूलाल करुणाकर, एड पुस्पेंद्र यादव, एड वीरेंद्र सिंह यादव, सुरजभान पाल, नीरज पाल, दिलीप पटेल, अजीत यादव, ज्ञान सिंह मौर्य, एड ओम प्रकाश पाल, एड चंद्रमणि भास्कर, एड फूलचंद्र पाल, मनोज पासवान, समरजीत पाल, एड जगनायक सचान, जियालाल, एड रवीन्द्र यादव, नरसिंह यादव, मुन्ना लोधी, गंगाप्रसाद लोधी, फूल सिंह लोधी, एड दीपक यादव, एड संजय यादव, सहित सैकणों लोग उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.