वॉलीबॉल सीनियर वर्ग में पचोखरा की टीम एवं जूनियर वर्ग में ददरा की टीम ने बाजी मारी-

न्यूज़ वाणी

 

मिर्ज़ापुर। युवा कल्याण विभाग के द्वारा ग्रामीण खेल लीग के तहत विकास खण्ड राजगढ़ के खेल कुम्भ में वॉलीबॉल बालक सीनियर वर्ग में पचोखरा की टीम एवं जूनियर वर्ग में ददरा की टीम जीतीं, वॉलीबॉल बालिका जूनियर वर्ग में किसान इंटर कालेज की टीम विजेता बनी। एथलीट में 100 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग की सब जूनियर में शिवकुमार एवं बालिका वर्ग में अंशिका यादव प्रथम स्थान प्राप्त किये, जूनियर वर्ग में बालकों में अरविंद पाल ने एवं बालिकाओं में अंतिमा राव ने बाजी मारी, सीनियर वर्ग में बालकों में मनीष कुमार पाल ने एवं बालिका में काजल पाल प्रथम रहे। 200 मीटर की दौड़ में सब जूनियर वर्ग में बालकों में विकाश पाल एवं बालिकाओं में अंशिका यादव प्रथम रहे, जूनियर वर्ग में बालकों में आशीष एवं बालिकाओं में अन्तिमा राव अव्वल रहे, सीनियर वर्ग बालकों में मनीष कुमार पाल प्रथम रहे। 400 मीटर दौड़ में सब जूनियर वर्ग में बालकों में पंकज पाल एवं बालिकाओं में रानी पाल अव्वल रहे, जूनियर वर्ग बालक में धनेष पाल एवं बालिका में अन्तिमा राव प्रथम रहे, सीनियर वर्ग बालक में चंदन यादव प्रथम स्थान प्राप्त किये।
800 मीटर दौड़ में सब जूनियर वर्ग में बालकों में शिवकुमार एवं बालिकाओं में रानी पाल प्रथम स्थान प्राप्त किये, जूनियर वर्ग के बालकों में धनेष पाल प्रथम एवं बालिकाओं में कौशल भारती प्रथम रहीं, सीनियर वर्ग बालकों में मनीष कुमार प्रथम रहे। गोला फेंक में बालक वर्ग में सब जूनियर में पंकज पाल, जूनियर वर्ग में आयुष सिंह एवं सीनियर वर्ग में दीपनारायण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालिका वर्ग के सब जूनियर में खुशी यादव, जूनियर वर्ग में पूजा मौर्या एवं सीनियर वर्ग में काजल पाल प्रथम रहीं। बालक डिस्कस थ्रो में सब जूनियर में सत्यम, जूनियर में आयुष सिंह एवं सीनियर वर्ग में विजय सोनकर ने बाजी मारी। बालिका वर्ग की लंबी कूद में सब जूनियर में कोमल, जूनियर में अन्तिमा राव, सीनियर में काजल पाल प्रथम रहीं। वही ऊची कूद में अंशिका यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।बैडमिंटन में सब जूनियर वर्ग बालक में अनिकेत पाल एवं जूनियर वर्ग आर्यन प्रथम स्थान प्राप्त किये।लम्बीकूद बालकों में सब जूनियर में अरविंद पाल, जूनियर में बृजेश पटेल और सीनियर में चंद्रप्रकाश दुबे प्रथम रहे। कबड्डी में सब जूनियर वर्ग में खोराडीह की बालिका टीम एवं जूनियर वर्ग में पचोखरा की टीम ने बाजी मारी। इस ग्रामीण खेल लीग के मुख्य अतिथि चेयरमैन को-ऑपरेटिव बैंक मिर्जापुर सोनभद्र जगदीश सिंह पटेल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, एवं उन्हें अपनी अपनी विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि श्री राजेन्द्रर सिंह पटेल जी ने युवाओं को खेल कूद में प्रतिभाग कर अपने कौशल को प्रदर्शित करने और उसे निखारने को कहा। कार्यक्रम संचालक की भूमिका में अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरूजी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया, निर्णयकों में राजवंश सिंह ,प्रशांत सिंह रहे,कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों ,निर्णयकों को आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.