माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण कराया गया

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी इटावा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देशन में जिला विज्ञान कलब इटावा के द्वारा माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं का शैक्षिक भ्रमण कराया गया।शैक्षिक भ्रमण हेतु बसों को जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
माध्यमिक विद्यालयों के सभी बच्चे मदर डेयरी व चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई के भ्रमण के लिए रवाना हुए इनके साथ जनपद के कई प्रधानाचार्य और शिक्षक मौजूद रहे।
जिला समन्वयक डॉक्टर मुकेश यादव ने बताया कि भ्रमण के दौरान बच्चे अपनी जिज्ञासा और संबंधित स्थानों के विषय में जानकारी विशेषज्ञों से प्राप्त की।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव जिला सूचना अधिकारी श्रीमती नीलम आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
शैक्षिक भ्रमण के दौरान सैफई चिकित्सा विश्व विश्वविद्यालय में बच्चों ने वाइस चांसलर सहित अन्य अधिकारियों से मुलाक़ात कर कॉलेज की लैब आदि को देखा और जानकारी हासिल की तथा मदर डेयरी में महाप्रबंधक ने बच्चों को डेयरी प्लांट में घुमाया और वहाँ के उत्पाद आदि के बारे में विस्तार से बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.