न्यूज़ वाणी
संवाददाता ओमप्रकाश गौतम
अतर्रा/बांदा। ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज अतर्रा में दिव्यांग बच्चों को सम्मानित किया, समग्र शिक्षा (माध्यमिक) दिव्यांग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु आयोजित जनपदीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों को प्रधानाचार्य ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने बताया कि जिन दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया उनके उत्साहवर्धन हेतु विद्यालय में सम्मानित किया गया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। दिव्यांग नोडल श्री वीरेंद्र कुमार ने बच्चों को प्रतिभाग कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसके लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों ने बधाई दी, ऊषा देवी ने नृत्य में प्रथम, बीरेंद्र कुमार ने गायन में प्रथम, साधना ने निबंध में द्वितीय, दीपक ने दौड़ में द्वितीय तथा अंशिका ने रस्साकशी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, सरस्वती ने कला में तृतीय स्थान प्राप्त किया,यह प्रतियोगिता आर्यकन्या इ का बांदा में हुई थी। साथ ही प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों तथा छात्रों को सडक सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए सपथ दिलाई। सभी सडक सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करें जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके। जीवन बहुत अनमोल है। नहीं इसका कोई तोल है।