प्रदर्शनी पंडाल में जनपदीय कवि सम्मेलन संपन्न

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाण इटावा, जनपद प्रदर्शनी पंडाल में जनपदीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम शंकर शर्मा ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित करके किया l कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कवि कमलेश शर्मा, प्रसिद्ध गजलकार अशोक यादव उपस्थित रहे l संयोजक विशम्भर नाथ भटेले सह संयोजक सुरेश चंद्र दुबे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया l कवियत्री उमा दीक्षित ने उपस्थित सभी अतिथियों का शाल उढ़ा कर सम्मानित किया l कवि सम्मेलन की अध्यक्षता बृजानंद शर्मा ने की l प्रथम सत्र का संचालन डॉ. सुशील सम्राट ने किया व द्वितीय सत्र का संचालन गिरीश बाबू पांडेय ने किया l कवि सम्मेलन में सर्व प्रथम दीप चंद त्रिपाठी निर्बल ने माँ सरस्वती जी की वंदना प्रस्तुत की l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री बृजानंद शर्मा ने अपनी रचना में पढ़ा- घटतौली और मिलावटों का प्रचलन है बाजारों में नारी की तश्वीर छप रही नंगी नित अखबारों में l गजलकार अशोक यादव ने अपनी गजल पढ़कर सभी का मन मोह लिया l कार्यक्रम में देवेश अवस्थी, अनिल दीक्षित, गोविंद माधव शुक्ला, श्रीराम राही, अवधेश भ्रमर, प्रेम नारायण त्रिपाठी, सतीश चंद्र दीक्षित अनपढ़, रोहित चौधरी, शिव गोपाल अवस्थी, उमा दीक्षित, वंदना तिवारी, डॉ. मंजू यादव, सुनील अवस्थी, महेश मंगल, अवनीश त्रिपाठी, सत्य नारायण शर्मा, हर्ष शर्मा, प्रशांत तिवारी, दिनेश अनुरागी, अमरनाथ दीक्षित, हर्स सक्सेना, मेधावसु पाठक, संदेश चौहान, वैभव यादव, कमलेश वर्मा, राजीव नागर आदि कवियों ने काव्य पाठ किया l कार्यक्रम रात्रि 1 बजे तक चला l

Leave A Reply

Your email address will not be published.