फतेहपुर। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज दीन विश्वकर्मा की अगुवाई में पीड़ितों ने बड्स एक्ट के अंतर्गत आवेदकों का भुगतान करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया है। ठगी पीड़ितों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बड्स एक्ट द्वारा नियुक्त सक्षम अधिकारी और सहायक सक्षम अधिकारी कानून का पालन नहीं कर रहे हैं। कार्यालय में ठगी पीड़ितों के आवेदन लेने और आवेदकों का भुगतान करने के लिए भुगतान पटल की स्थापना नहीं की। ठगी पीड़ितों से भुगतान हेतु आवेदन तो वर्ष 2022 से लिए गए किंतु लाखों आवेदनों में से किसी भी आवेदक का भुगतान आज तक नहीं किया गया। ठगी पीड़ितों ने मांग करते हुए कहा कि बड्स एक्ट 2019 का अनुपालन करते हुए प्रत्येक पीड़ित आवेदक की जमा राशि का भुगतान तत्काल किया जाए। अगर ऐसा ना किया गया तो सभी पीड़ित अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे। इस मौके पर मातादीन पाल मदन लाल आजाद राकेश कुमार साहू रामदेव सिंह रामचरण रामदास लखन कुमार हरिओम सतीश कुमार विश्वकर्मा विनोद कुमार मौर्य चंद्रशेखर प्रजापति सुनील कुमार दीपक कुमार सुमित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।