खागा, फतेहपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। जिसमें फरियादियों की आयी शिकायतों को मौके पर निस्तारण किया गया। और शेष शिकायतों को तत्काल निस्तारण करने के आदेश दिए गए। खागा तहसील परिसर के सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की आयी शिकायतों का निस्तारण करते हुए उप जिलाधिकारी ने बताया कि सर्वाधिक राजस्व, पुलिस, विद्युत, जल निगम आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त किया गया है। और इन्होंने बताया कि फरियादियों की आयी शिकायतों में कुल 74 प्रार्थना पत्र प्राप्त किया गया। जिसमें से मौके पर 3 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। तथा इन्होंने बताया कि शेष 71 फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर विभागीय टीम के साथ निस्तारण करने के आदेश दिया गया है। और बताया कि पूर्व में लाम्बित शिकायतों को तत्काल निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस मौके पर उपजिलाअधिकारी नंद प्रकाश मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजमोहन राय, तहसीलदार जगदीश सिंह, नायब तहसीलदार शशांक राय, वन क्षेत्राधिकारी विवेक शुक्ला, खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार, चकबंदी अधिकारी अनिल गौतम, अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य, अधिशासी अधिकारी राज कुमार वा अजीत बागी, विद्युत जेई मुरारी लाल दुबे, पूर्ति अधिकारी भास्कर मिश्रा, सीडीपीओ आशीष पांडेय, राजस्व कुलदीप उत्तम, ज्ञानेंद्र कुमार सहित अन्य विभाग मौजूद रहा।