फतेहपुर। जिला अस्पताल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के मूक बधिर बच्चों का शिविर लगाकर परीक्षण किया गया। कैंप में 50 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 20 बच्चे फ्री काक्लियर इंप्लांट के लिये चिन्हित किये गये। जिला अस्पताल में स्व0 डा0 एसएन मेहरोत्रा ईएनटी फाउंडेशन में राज्य समन्वयक ज्ञानेस श्रीवास्तव एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान अवनीश सिंह खजुहा, परी विश्वकर्मा विजईपुर, नितिन कुमार जमरांवा, नित्या सिंह जैतपुर, मोहम्मद हसन तेलियानी, अहमद मसूद मुरैना, गुडडू महमदपुर, पायल त्रिलोकीपुर समेत आधा सैकडा बच्चों की मशीन द्वारा जांच की गई। शिविर में डीईआईसी प्रबंधक डॉव विजय सिंह ने बताया कि 20 बच्चे काक्लियर इंप्लांट के लिये चिन्हित किये गये हैं जिनकी आरबीएसके के अंतर्गत मुफ्त सर्जरी कानुपर में कराई जायेगी। शिविर की जानकारी देते हुये आरबीएसके के नोडल अधिकारी डा0 मनीष शुक्ला ने बताया कि मूक बधिर श्रेणी में वह बच्चे आते हैं जो बोलने और सुनने में असमर्थ होते हैं जिन बच्चों में ऐसी समस्या है वह मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में डी0ई0 आई0सी0 प्रबंधक से संपर्क कर सकते हैं। जनहित में देखते हुए जो बच्चे किसी भी कारणवश छूट गए है उनके लिए पुनः 26 दिसंबर को जिला अस्पताल में परीक्षण कैम्प लगवाया जाएगा। पीड़ित बच्चो के अभिवावक ब्लाक स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉक्टरों से संपर्क कर सकते है। स्वास्थ्य कैंप में आरबीएसके टीम की मेडिकल आफीसर डा0 हरीतमा गुप्ता, डा0 विपिन कुमार लोधी, आयुष शुक्ला ने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग किया।