उरई से बांदा लौट रहे यात्री की चलती बस में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श

बांदा।चलती बस में यात्री की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
उरई से बाँदा जिले के बिसंडा आ रहा था यात्री अचानक मौत के बाद मचा हड़कंप पुलिस ने यात्री को जिला अस्पताल पहुचाया डॉक्टर ने देखकर किया मृत घोषित और शव को मोर्चरी में भेजा ।
अपनी बहन की ससुराल तेरहवीं संस्कार में शामिल होकर लौट रहे युवक की प्राइवेट बस में सफर के दौरान युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की खबर पाकर पहुंचे परिजन ने अस्पताल में दिखाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिसंण्डा थाना क्षेत्र के मिलाथू गांव निवासी संतोष (45) पुत्र देवराज अपनी बहन मैना की ससुराल तीन दिन पहले उरई गया था वहां तेरहवीं संस्कार में शामिल हुआ। शनिवार की सुबह प्राईवेट बस में बैठकर वापस घर लौट रहा था। बस के चालक परिचालक ने बताया कि रास्ते में खन्ना गांव के पास बस से उतरकर संतोष ने दवा खरीदी इसके बाद फिर बस में बैठ गया। बस बांदा पहुंचने पर सभी यात्री उतर गये लेकिन संतोष बस में ही बैठा रहा परिचालक ने उसे हिलाया तो उसकी मौत हो चुकी थी तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकलौते पुत्र की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के चचेरे भाई संजय ने बताया कि संतोष अपने पीछे पत्नी विमला के साथ एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.