चेयरमैन प्रतिनिधि चैपाल लगा सुनी समस्यायें, बच्चों को दिया स्वच्छता का सन्देश

फतेहपुर। न्यूज वाणी स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा द्वारा वार्डो का लगातार निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को परखने के साथ शहर व मोहल्ले को साफ सुथरा रखने और स्वच्छता का सन्देश दे रहे है। जिसके तहत बुधवार को अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा सभासदो के साथ नगर के वार्ड झाऊपुर के खुशवक्तराय नगर मोहल्ले में सफाई का निरीक्षण किया और सभी गलियो का भ्रमण करने के बाद सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज पहुचे जहा बच्चो को स्वच्छता का सन्देश देते हुये बच्चो से आहवन किया कि अपने माता पिता से बताओ कि कूडा रास्ते में न डाले और डस्टबिन का प्रयोग करे। साथ ही स्थानीय लोगो से शहर को स्वच्छ व सुन्दर रखने का आहवन किया। जिससे होने वाली घातक बीमारियो से बचा जा सके। साथ ही मोहल्ले के सज्जन तिवारी के आवास के बाहर चैपाल लगाकर लोगो की समस्याये सुनी जहा स्थानीय लोगो ने अध्यक्ष प्रतिनिधि से लाइट लगवाने की मांग की जिस पर श्री रजा ने प्रकाश निरीक्षक केा निर्देशित करते हुये तत्काल गलियो में लाइट की व्यवस्था किये जाने को कहा। इसी तरह अन्य समस्याओं के अलावा प्रधानमत्री आवास की मांग भी लोगो ने की। इस मौके पर सभासद दिनेश तिवारी खलीफा, विनय तिवारी, अरूण यादव, दिवाकर अवस्थी, अयाज अहमद उर्फ राहत, आतिश पासवान, अनिल बाबा, सुनील अवस्थी, रतिपाल सिंह के अलावा पालिका क अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.