योगेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र यादव ब्लॉक महामंत्री तथा अनुराग सिंह ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष बने
न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई बिसंडा का निर्वाचन ब्लॉक प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह जी के नेतृत्व में नटराज म्यूजिक महाविद्यालय कालू कुंआ बांदा में संपन्न हुआ।
निर्वाचन में निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला प्रचार मंत्री दिनेश कुमार पटेल एवं निर्वाचन पर्यवेक्षक के रूप में श्रीमती शिखा खरे एवम मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष पंकज सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संचालन कर रहे जिला कोषाध्यक्ष मनोज सिंह जी द्वारा ऊर्जा से ओत प्रोत प्रेरणा गीत गुरु गरिमा के पोषक हैं हम के माध्यम से शिक्षकों को प्रेरणा प्रदान की गई । उपस्थित मुख्य अतिथि एवं निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर निर्वाचन कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। कार्यक्रम प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह एवम बिसंडा ब्लाक संयोजक योगेन्द्र सिंह द्वारा मुख्य अतिथि एवं निर्वाचन अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य अतिथि की अनुमति से निर्वाचन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया सर्वप्रथम बिसंडा ब्लाक के उपस्थित शिक्षकों द्वारा विभिन्न पदों हेतु नामांकन प्रपत्र खरीदे गए और निर्धारित समय में भरकर जमा किए गए। निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक महोदय द्वारा अवलोकन करने के पश्चात पाया गया कि अध्यक्ष पद हेतु योगेंद्र सिंह ,महामंत्री पद हेतु जितेंद्र यादव, कार्यकारी अध्यक्ष पद हेतु अनुराग सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु अशोक बुंदेला, कोषाध्यक्ष पद हेतु संजय कुमार प्रजापति, संयुक्त मंत्री पद हेतु प्रवेंद्र सिंह तोमर, उपाध्यक्ष पद हेतु राकेश कुमार, बिदेश साहू, दिनेश प्रसाद एवं मंत्री पद हेतु दयाराम दिवाकर, आदित्य कुमार के नामांकन प्राप्त हुए हैं । समस्त एकल पदों पर एक-एक नामांकन प्राप्त होने पर सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उपाध्यक्ष एवं मंत्री पद पर क्रमशः तीन और दो नामांकन प्राप्त हुए चूंकि संगठन में उपाध्यक्ष व मंत्री पद पर पांच-पांच पदाधिकारी हो सकते हैं इसलिए उक्त दोनों पदों पर नामांकित सभी शिक्षकों को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उक्त निर्वाचन कार्यक्रम में ब्लॉक बिसंडा की कार्यकारिणी में योगेंद्र सिंह को अध्यक्ष, अनुराग सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष, जितेंद्र यादव को महामंत्री,अशोक बुंदेला को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,संजय कुमार प्रजापति कोषाध्यक्ष, प्रवेंद्र सिंह तोमर को संयुक्त मंत्री, राकेश कुमार,बिदेश साहू,दिनेश प्रसाद को उपाध्यक्ष एवं दयाराम दिवाकर, आदित्य कुमार को मंत्री घोषित किया गया । समस्त पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा के उपरांत नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को उपस्थित मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष पंकज सिंह जी द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान दिया गया। उपस्थित जिला कार्यकारिणी एवं शिक्षकों द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो का माल्यार्पण किया गया।
निर्वाचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने संगठन के इतिहास एवं कार्य प्रणाली से शिक्षकों को विस्तार से परिचित कराया और कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षकों की समस्याओं को हल करने के साथ साथ शिक्षा, शिक्षक और समाज के लिए कार्य करते हुए राष्ट्र निर्माण का कार्य करना है । बिसंडा ब्लाक से टीचर्स सोसायटी डायरेक्टर कमलेश सिंह पिंटू द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई देते हुए उनमें ऊर्जा भरने का कार्य किया गया। निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान सुधींद्र बाबू दीक्षित, अन्नपूर्णा शुक्ला, विनोद कुमार शिवहरे,जूही शर्मा, कनिष्का द्विवेदी, अर्चना देवी,संतोष सिंह, जसवंत सिंह, मोबिन ,योगेंद्र दीक्षित, वीर सिंह, धनंजय आदि द्वारा संबोधित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कोषाध्यक्ष मनोज सिंह द्वारा किया गया।
अंत में ब्लॉक बिसंडा प्रभारी एवं चुनाव कार्यक्रम के संयोजक विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा उपस्थित निर्वाचन अधिकारियों, मुख्य अतिथि एवं समस्त शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में निर्वाचित पदाधिकारियो के अतिरिक्त बिसंडा ब्लाक से टीचर्स सोसायटी डायरेक्टर कमलेश सिंह पिंटू,योगेंद्र कुमार दीक्षित, मोहम्मद मुबीन, राम प्रकाश खरे, दिलीप सिंह, अशोक, अमित कुमार, दिनेश गुप्ता, विनोद कुमार शिवहरे ,कनिष्का द्विवेदी, अन्नपूर्णा शुक्ला, अर्चना देवी, जूही शर्मा ,राकेश कुमार , शिवाकांत साहू, आंनद सिंह,संजय कुमार, वीर सिंह, संतोष सिंह कछवाह ,जसवंत सिंह परिहार, सुधींद्र बाबू दीक्षित,भरत सिंह उदयवीर सिंह सहित बिसंडा ब्लाक के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।