न्यूज़ वाणी
ब्यूरो मुन्ना बक्श
बांदा।जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज विकास खण्ड बडोखर खुर्द के प्राथमिक विद्यालय दुरेड़ी भाग-1 एवं भाग-2 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय दुरेड़ी भाग-1 में दो सहायक अध्यापक एवं दो शिक्षामित्र तैनात हैं, जिसमें से एक शिक्षामित्र के अनुपस्थित मिलने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को विद्यालय के प्रत्येक कक्ष में तत्काल ट्यूबलाइट लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता की परख हेेतु कक्षा-5 के बच्चों से हिन्दी की पुस्तक एवं 7 व 11 के पहाडे एवं हिन्दी भाषा के शब्दों के अर्थ के बारे में बच्चों से पूंछा, जिस पर बच्चों द्वारा सही उत्तर दिया गया। उन्होंने विद्यालय में मिड-डे-मील वितरण के अन्तर्गत मीनू के अनुसार कराये जाने तथा विद्यालय में पानी की समुचित व्यवस्था एवं साफ-सफाई दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि मिड-डे-मील गैस चूल्हे में ही सभी विद्यालयों में बनाया जाए।
इसके उपरान्त उन्होंने दुरेडी प्राथमिक विद्यालय भाग-2 का निरीक्षण किया। विद्यालय में 7 अध्यापक तैनात हैं, जिसमें निरीक्षण के दौरान एक शिक्षामित्र के अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पेयजल आपूर्ति हेतु समरसेबिल के द्वारा पानी न उठाने की समस्या को तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। विद्यालय में सभी बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया जाना पाया गया। मिड-डे-मील एवं फल वितरण के सम्बन्ध जानकारी ली, जिस पर बताया गया कि फलों का वितरण किया जाता है। उन्होंने उपस्थित अध्यापकों को निर्देश दिये कि विद्यालय में पंजीकरण के अनुसार शत्-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाए तथा प्रत्येक माह होने वाली पीटीएम मीटिंग में अभिभावकों को भी अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने ग्राम प्रधान को विद्यालय में आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र ठीक कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मौके पर उपस्थित बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों में प्रकाश हेतु ट्यूबलाइट अवश्य लगवायी जायें एवं नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें।निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षाधिकारी, तहसीलदार सदर, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सम्बन्धित ग्राम प्रधान एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे!