फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के गुलरिहन गांव के रहने वाले 50 वर्षीय किसान कल्लू सिंह बीती रात को घर से खाना खाने के बाद खेत की रखवाली करने के लिए गए थे। सुबह जब परिवार के लोग खेत पहुंचे तो किसान मृत अवस्था में पड़े थे। जिनको लेकर परिवार के लोग नजदीकी अस्पताल गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे कुलदीप की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के बेटे कुलदीप कुमार ने बताया कि पिता रात में अन्ना मवेशियों से खेत में लगी प्याज की फसल को बचाने के लिए रखवाली करने गए थे। जिनकी रात में ठंड लगने से मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। किसान की मौत से पत्नी और चार बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।
कोतवाली प्रभारी तेज बहुदार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति की खेत की रखवाली करने के दौरान मौत की जानकारी परिवार के लोगों ने दी। जिस पर चौकी इंचार्ज मौके पर गए थे। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही पुष्टि होगी।