गैरइरादतन हत्या का प्रयास करने वाले एक अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

न्यूज वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज वाण भरथना / इटावा गैरइरादतन हत्या का प्रयास करने वाले एक अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी की गयी बरामद ।

इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना भरथना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।

वादिनी रेनू देवी पत्नी कुंअर सिंह निवासी ग्राम मल्हौसी थाना भरथना जनपद इटावा द्वारा थाना भरथना पर सूचना दी गयी कि दिनांक 09.12.2023 को जब वादिनी व उसका पुत्र विकास कुमार अपने घर पर थे तभी पडोसी मुकेश पुत्र सीताराम आदि चार व्यक्तियों द्वारा वादिनी के दरवाजे के सामने से बबूल के झांकर खींचने के संबंध में कहा सुनी हो गयी जिस पर विपक्षीगणों द्वारा वादिनी के पुत्र के ऊपर कुल्हाडी से हमला कर दिया गया । सूचना के आधार पर तत्काल थाना भरथना पर मु0अ0सं0 341/2023 धारा 323/504/308 भादवि पंजीकृत किया गया ।

जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 19.12.2023 को थाना भरथना पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर थाना भरथना पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 341/23 धारा 323/504/308 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र सीताराम को मल्होसी नहर पुल के पास से समय 13.40 बजे गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त की निशादेही के आधार पर घटना को कारित करने में प्रयुक्त 01 कुल्हाड़ी बरामद की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम 01. मुकेश कुमार पुत्र सीताराम निवासी ग्राम मल्हौसी थाना भरथना जनपद इटावा उम्र 23 वर्ष । पंजीकृत अभियोग में

1. मु0अ0सं0 341/2023 धारा 323/504/308 भादवि थाना भरथना जनपद इटावा ।

पुलिस टीम में निरीक्षक देवेनद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना भरथना, उ0नि0 जय सिंह, उ0नि0 सुमेश चन्द्र, का0 मान सिंह ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.