बिंदकी : कोतवाली के तीन अलग-अलग स्थानों में हुई मारपीट की घटनाओं में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मारपीट की घटनाओं पर प्राथमिकी दर्ज की है। सभी को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया।
कोतवाली के घोरहा गांव निवासी ईषा मोहम्मद, पप्पू व दूसरे पक्ष के रमजानी व नसरत के बीच पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई। दोनों पक्ष थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की। इसके बाद इलाज के लिए सीएचसी ¨बदकी भेजा गया। कोरइया गांव में बच्चों के विवाद में कुसमा व मनीषा की पड़ोसी लक्ष्मीना से मारपीट हो गई। उधर नगर के कांशीराम कालोनी निवासी मुन्ना का 9 वर्षीय पुत्र शिवा व मीरखपुर मोहल्ले के सुरेश के 11 वर्षीय पुत्र धुन्नी के बीच कबाड़ बिनने को लेकर विवाद हो गया। धुन्नी ने शिवा के सिर पर पत्थर मार दिया, जिससे उसका सिर फट गया। इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती किया गया। कोतवाली प्रभारी एपी तिवारी ने कहा अलग-अलग तीन मामलों में मारपीट हुई है। सभी की प्राथमिकी दर्ज कर इलाज कराया गया है। किसी को गंभीर चोट नहीं है। विवाद करने वाले सभी लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की जाएगी।