लिफ्ट देकर लूट करने वाले तीन लूटेरे गिरफ्तार

फतेहपुर। औंग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चार माह पूर्व कार सवार अभियुक्तों द्वारा लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसका खुलासा किया गया है। घटना में प्रयुक्त वाहनों सहित तीन अभियुक्तों को चाकू सहित गिरफ्तार कर लूट के 9790 रुपए भी बरामद किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा व क्षेत्राधिकारी बिन्दकी सुशील दुबे ने बताया 7 अगस्त को आशापुर के निकट एक व्यक्ति को कार में फतेहपुर के लिए लिफ्ट देकर बैठाकर 15000 नगद व मोबाइल फोन छीन लेने तथा मोबाइल का पासवर्ड पूछ कर मोबाइल से फोन पे के जरिए 48500 खाते में ट्रांसफर कर लेना स्वीकार किया गया।घटना के संबंध में औंग थाना में 14 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वहीं वादी कदम सिंह द्वारा अभियुक्त एवं वाहन की पहचान की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में शैलेंद्र कुमार उर्फ शैलू उर्फ कार्तिक उर्फ शिवम पुत्र राकेश कुमार सोनकर निवासी अमोली थाना चांदपुर दूसरा अभियुक्त रोहित कुमार उर्फ मारुति पुत्र रामस्वरूप प्रजापति निवासी शाह थाना गाजीपुर फतेहपुर तीसरे अभियुक्त रंजीत कुमार कश्यप पुत्र दिनेश कुमार कश्यप निवासी अमोली थाना चांदपुर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वही औंग थाना प्रभारी निरीक्षक विद्या यादव ने बताया कि उनके साथ उप निरीक्षक हरिनाथ सिंह, कांस्टेबल विवेक सिंह, राम सिंह, हरेश कुमार, हरीश कुमार, बाबी सिंह, अनिल यादव ने इस घटना के बावत महिती भूमिका निभाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.