सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता पुरस्कृत

खागा, फतेहपुर। ऐरायां विकास खण्ड क्षेत्र के कान्वेंट स्कूल हसनपुर कसार गांव में अम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष अतुल यादव के नेतृत्व में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अफोई चैकी इंचार्ज डीके पांडेय व विशिष्ट अतिथि ग्राम विकास अधिकारी विजय यादव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता लल्लन यादव ने किया। तथा कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना व सांस्कृतिक गीतों के साथ किया गया। खागा तहसील क्षेत्र के ऐरायां विकास खण्ड के शिक्षा क्षेत्र कान्वेंट स्कूल हसनपुर कसार में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराते हुए अम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष अतुल यादव ने बताया कि जूनियर स्तरीय छात्र छात्राओं को आमंत्रित कर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु उन्हें परिणाम फल व प्रतियोगिता सार्टिफिकेट आदि देकर उन्हें उत्साह वर्धन किया गया है। बताया कि प्रथम विजेता को स्कूल बैग, 501नगद, टाफी, मेडल और द्वितीय विजेता को 301 रुपए नगद टाफी मेडल। वही तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को दीवार घड़ी, 151 रुपए नगद, टाफी मेडल से सम्मानित किया गया है। वही कालेज के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों में नाथ शिक्षण संस्थान हसनपुर कसार, प्रेमा देवी इंटर कॉलेज एम ए बी, प्राथमिक विद्यालय अफोई, रामरति जूनियर हाईस्कूल कसरेहटा आदि विद्यालयो के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर अम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष अतुल यादव, धीरेन्द्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, इंद्रजीत, विपिन कुमार, कालेज के प्रबन्धक कमर उद्दीन, रामचंद्र,सर्वेश कुमार, कुलवंत सिंह, अवधेश कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्र वासी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.