कोहरे में सावधानी से चलाएं वाहन नहीं तो होगी दुर्घटना ब्रहमानंद महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर सेमिनार
राठ (हमीरपुर)। सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर ब्रह्मानंद महाविद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें कोतवाली के एसआई मनोज कुमार पांडे ने यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान छात्र छात्राओं द्वारा किए गए प्रश्नों का उन्होंने उत्तर दिया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा.जितेंद्र सिंह ने सड़क सुरक्षा विषय पर अपने विचार रखे। उन्होने कहा कि कोहरे में सावधानी एवं धैर्य पूर्वक वाहन चलाना चाहिए। जिससे कोई दुर्घटना न हो। कहा कि धीरे चलेंगे तो मिलते रहेंगे नहीं तो प्रयागराज में मिलेंगे। डा.कमलेश राजपूत ने सड़क के संकेतकों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। डा.आरबी शर्मा ने बताया कि दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर चलाने, दाई ओर से वाहन को पार करने एवं वाहन को मोड़ते समय 50 मीटर पहले से इंडिकेटर देकर मोड़ना चाहिए। जिससे कि पीछे आ रहे वाहन को निर्देश प्राप्त हो सके। सेमिनार में डा.दुर्गेश कुमार, डा.नरेश कुमार सिंह, डा.कमलेश राम ने अपने विचार रखें। सभी छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। महाविद्यालय के प्रो.हल्के प्रसाद ने सभी छात्र छात्राओं से धीमी गति से वाहन चलाने एवं सुरक्षित चलने की अपील की। प्राचार्य डा.सुरेंद्र सिंह ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी। इस मौके पर शिल्पा सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन राम प्रकाश ने किया।