मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित काकोरी समर के सूरमाओं को दी पुष्पांजलि  

 

सुमेरपुर। काकोरी समर के सूरमा बिस्मिल, अशफाक और रोशन के बलिदान दिवस अर्थात पुण्यतिथि पर वर्णिता संस्था के तत्वावधान में पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं कार्यक्रम में जिले और प्रदेश में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र और शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संस्था अध्यक्ष डा.भवानीदीन ने कहा तीनों शूरवीर सही अर्थों में सरफरोश थे। जो लगभग 25-30 वर्ष की उम्र में स्वाधीनता संघर्ष की वेदी में आत्माहुति दे दी। बिस्मिल, अशफाक और रोशन सिंह का जन्म शाहजहांपुर में हुआ था। नौ अगस्त 1925 को लखनऊ के निकट काकोरी स्टेशन में दस क्रातिवीरों ने ट्रेन में राजनीतिक डकैती डाली। यह गोरी सत्ता को खुली चुनौती थी। जिसमें 40 शूरवीर पकड़े गए। गोरों ने न्याय का स्वांगकर तीनों क्रातिकारियों को फांसी पर लटका दिया था। कार्यक्रम में इन सपूतों को नमन कर जिले और प्रदेश में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र और शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया। हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में दसवां तथा जिले में दूसरा स्थान पाने वाले गायत्री विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र अंश साहू व हाईस्कूल परीक्षा में जिले में छठवां स्थान पाने वाली छात्रा खुशी कुशवाहा के साथ ही सुरौली बुजुर्ग से जुड़े स्वतंत्रता संग्राम के सैनिक बद्री प्रसाद के परिवार से  रामसखी और डा.सुरेंद्र गुप्ता को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में अवधेश कुमार गुप्ता एडवोकेट, राजकुमार सोनी सर्राफ, रमेशचंद्र  गुप्ता, अशोक अवस्थी, प्रिस साहू, अरविंद, सिद्धा, नन्ना, ऋचा, राजेंद्र प्रेमी, बाबूलाल प्रजापति, प्रेम, राधारमण गुप्ता, संतोष प्रजापति और दीपक कुमार आदि शामिल रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.