इंचार्ज प्रधानाध्यापिका गीतांजलि शर्मा हुई एसडीएम से सम्मानित।

इंचार्ज प्रधानाध्यापिका गीतांजलि शर्मा हुई एसडीएम से सम्मानित।
रायबरेली-यदि ईमानदारी और निष्ठा हो और बच्चो के प्रति निर्भर हो तो हर जगह सम्मान मिलता है सम्मान पाने के लिए त्याग व तपस्या के साथ साथ संघर्ष भी करना पड़ता है कुछ ऐसा ही कर दिखाने वाली इंचार्ज प्रधानाध्यापिका गीतांजलि शर्मा को प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम प्रदीप वर्मा ने दी है.
गौरतलब हो कि ऊंचाहार नगर के सलोन मार्ग पर खण्डशिछा कार्यालय है जिस प्रांगण मे ही संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर पंचायत है जहां पर इंचार्ज प्रधानाध्यापिका पद पर गीतांजलि शर्मा तैनात हैं जिनके बच्चों के प्रति समर्पित रहने व उनके देखभाल के लिए जाने जानी वाली इंचार्ज प्रधानाध्यापिका की ख्याति आम जनमानस मे बहुत ही अच्छा है जिसकी सोच भी सदैव बच्चों के शिछा के प्रति ही रहता है बच्चे कैसे मेनटेन रहे और वो फर्राटेदार अंग्रेजी मे कान्वेंट स्कूलों की भांति बोले और साफ सुथरा रहे जिनके शिछा के प्रति इतनी चिंतित रहती है कि जरूरत पड़ने पे विभाग के खर्च कम होने पर वो अपने वेतन तक का पैसा बच्चो व विद्यालय के प्रति लगा देती हैं बच्चों के निर्धन अभिभावकों तक को वेतन का पैसा देकर उनके खाने पीने तक की व्यावस्था रखती है फुटपाथ पे सोने व गंगातटीय गांवों के गरीब परिवार के लोगों के लड़कियों तक के शादी विवाह व गरीबी मे खाने पीने तक की व्यावस्था वेतन के खर्च से उठाने की चर्चा यूं उठी कि परिषदीय विभाग की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका के अच्छे कार्य की ख्याति प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंची जिस सन्दर्भ मे जब ऊंचाहार एसडीएम प्रदीप वर्मा ने जांच किया तो इंचार्ज प्रधानाध्यापिका के कार्यों से संतुष्ट दिखे जिन्होने उनकी कर्तब्यनिष्ठा देख अपने आपको रोक नही पाये,जिसके बाद एसडीएम ने इंचार्ज प्रधानाध्यापिका को प्रशस्ति-पत्र देकर उनको सम्मानित किया ,जिस दौरान एसडीएम ने कहा कि अच्छे शिछको का सम्मान किया जाएगा इसलिए अन्य शिछक/शिछिका को इंचार्ज प्रधानाध्यापिका गीतांजलि शर्मा के कार्यों से नशीहत लेने के लिए प्रेरित किया,वहीं इंचार्ज प्रधानाध्यापिका के सम्मान होने पर समस्त शिछक व शिछिकाओं में हर्ष व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.