ख़ान मार्केट क़े संचालक द्वारा अपने प्रतिष्ठान मे मोतियाबिंद आंखों के मरीजों की निशुल्क जांच का कैंप लगवाया

न्यूज़वाणी

ख़ान मार्केट क़े संचालक द्वारा अपने प्रतिष्ठान मे मोतियाबिंद आंखों के मरीजों की निशुल्क जांच का कैंप लगवाया

शाह आलम वारसी

फ़तेहपुर/शाह बहुआ विकास खण्ड क़े शाह कस्बे में स्थित खान मार्केट खान इंटरनेशनल के संचालक इरफान खान गुड्डू एडवोकेट के द्वारा अपने प्रतिष्ठान खान मार्केट में मोतियाबिंद से ग्रसित आंखों के मरीजों के लिए ऑपरेशन रहने ठहरने की व्यवस्था आंखों के मरीजों की निशुल्क जांच का कैंप लगाया गया जिसमें कि डॉक्टर जवाहरलाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा आंख के मरीजों की निशुल्क जांच और मोतियाबिंद का इलाज के लिए मरीज को भर्ती करके उनका सफल ऑपरेशन मोतियाबिंद का किया गया खान मार्केट के संचालक इरफान खान गुड्डू एडवोकेट जी ने बताया कि अपने ग्रामीण क्षेत्र में नि शुल्क मोतियाबिंद आंखों की जांच का कैंप इसी तरह आगे भी हर दो चार महीने में लगवाया जाएगा जिससे कि आंखों की होने वाली समस्त बीमारियों का निशुल्क इलाज और ऑपरेशन हो सके मोतियाबिंद के ऑपरेशन के मरीज में लगभग सैकड़ो की तादाद में मरीज उपस्थित रहे नेत्र की जांच में डॉक्टर रोहित पाल और उनके सहयोगी डॉक्टर लवलेश मौजूद रहे सहयोग करने में बबलू सिद्दीकी,फिरोज खान एडवोकेट, छोटू विश्वकर्मा, फारुख शेख,चौधरी विश्वकर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य लल्लू पठान,डाक्टरअखिलेश सविता,शाहिद सिद्दीकी,उस्मान खान आदि लोग मौजूद रहे!

Leave A Reply

Your email address will not be published.