इमानदारी की राह पर चलने वाले एक और अधिकारी पर लगी तोहमत।

इमानदारी की राह पर चलने वाले एक और अधिकारी पर लगी तोहमत।
ऊंचाहार रायबरेली। बिजली विभाग के ईमानदार एवं कर्तव्य निष्ठ अधिकारी लिपिक बबुँदर सिंह के ऊपर ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने से क्षेत्रीय दलालों ने दबाव बनाने के उद्देश्य न्यूज़ पेपरों में एवं फोन पर व अन्य तरीकों से कोशिश लगातार कर रहे हैं लोगों की मनसा लिपिक के ऊपर दबाव बनाकर मनचाहा बिल संशोधित करा कर लाभ उठाने का है यह कार्य ऊंचाहार विद्युत विभाग के लिपिक द्वारा ना किए जाने पर बार-बार उन्हें धमकियां मिल रही हैं और साजिशें रची जा रही हैं बताते चलें कि ऊंचाहार बिजली विभाग में तैनात लिपिक बबुँदर सिंह अपने कार्य एवं कर्तव्यों के प्रति एवं सरकार की नीतियों की प्रति हमेशा ही सजग एवं कर्तव्य निष्ठ रहे हैं जिनकी अच्छी छवि एवं ईमानदारी के चलते लोग इंनसे ईर्ष्या करने लगे और लोगों की दलाली बंद होती नजर आने लगी जिसके चलते इनके ऊपर तरह-तरह के दबाव बनाने के लिए कोशिशें की जा रही है लिपिक ने बताया कि लोग अपना वर्चस्व कायम करने के लिए मुझ पर नाजायज दबाव बनाकर कार्य करवाने की साजिश रची जा रही है मेरी मंशा सरकार की नीतियों को एवं उच्च अधिकारी के आदेशों के अनुपालन में हमेशा रहता है तथा आम जनमानस की समस्याओं का यथासंभव बिना किसी भेदभाव के मदद करना है हम धमकियों में ना आकर जहां भी रहेंगे आम जनमानस की पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ सेवा एवं कार्य करते रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.