मारपीट में बहू का हुआ गर्भपात और मां सीरियस जिला अस्पताल रिफर।

मारपीट में बहू का हुआ गर्भपात और मां सीरियस जिला अस्पताल रिफर।
ऊंचाहार रायबरेली। घटना ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे चांदन का पुरवा मजरे सवैया राजे का है पीड़ित मनोज कुमार मौर्य पुत्र रामप्रताप मौर्य निवासी पूरे चाँदन थाना कोतवाली ऊंचाहार जिला रायबरेली ने ऊंचाहार कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है प्रार्थी का कहना है कि वह एक निहायत सीधा साधा व्यक्ति है जो कि दिनांक 4/12/2018 को प्रातः लगभग 7:00 बजे विपक्षी कमलेश कुमार पुत्र देवता दीन, रवि कुमार पुत्र कमलेश, आशीष पुत्र कमलेश, रानी पत्नी कमलेश निवासी गण पूरे चाँदन का पुरवा मजरे सवैया राजे जो कि प्रार्थी के सगे संबंधी है प्रार्थी के एवं विपक्षी गणों के बीच खेत की मेड को लेकर आपसी कहासुनी चालू हुई जिसके उपरांत मामला इतना बिगड़ गया की विपक्षी गण झगड़े पर आमादा हो गए और अचानक विपक्षी गणों ने कुल्हाड़ी, फावड़ा, सब्बल जो कि लोहे का था लेकर मेरे मेरी पत्नी प्रीति देवी पर लात घुसो से गिरा गिरा कर मारा जिससे प्रार्थी की पत्नी प्रीति देवी की हालत बिगड़ गई सूचना पाकर प्रार्थी मनोज कुमार जब अपने घर पहुंचा तो घर वालों की हालत देखकर उपचार हेतु ऊँचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां पहुंचने पर उसका 2 माह का गर्भपात हो गया और वहीं प्रार्थी की मां पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया और जमकर पिटाई की प्रार्थी के मा पर फावड़े के कई वार किए गए जिससे हाथ में गहरा घाव हो गया और शरीर में अन्य कई चोटे आई घायल अवस्था में प्रार्थी ने ऊँचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु ले गए जहां पर स्थिति गंभीर होते देख ऊँचाहार के डॉक्टरों ने तत्काल प्रभाव से जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया जहां पर गंभीर अवस्था में प्रार्थी की मां का एवं पत्नी का इलाज चल रहा है स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है झगड़े के वक्त प्रार्थी घर पर मौजूद नहीं था ऊंचाहार कोतवाल का कहना है कि जांच कराकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा पीड़ित को अविलंब न्याय दिलाया जाएगा खबर लिखे जाने तक प्रार्थी का मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.