अवैध कब्जेदारों पर चला तहसील प्रशासन का चाबुक!तालाब की भूमि से अवैध कब्जा हटवाया गया!

अवैध कब्जेदारों पर चला तहसील प्रशासन का चाबुक!तालाब की भूमि से अवैध कब्जा हटवाया गया!

एसडीएम के निर्देश पर अवैध अतिक्रमणकर्ताओं पर मुकदमा पंजीकृत!

वहीं प्रशासनिक कार्यवाही से भूमाफियाओं में हड़कंप!

नसीराबाद रायबरेली!थानाक्षेत्र के सिसनी भुवालपुर में भूमाफियाओं द्वारा अवैध तरीके से(तालाब) सरकारी जमीन पर हो रहे कब्जे पर आखिर कार सलोन तहसील प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार कर सख्त कार्यवाही करते हुये सुरक्षित भूमि से कब्जे को हटवाने के साथ ही अवैध कब्जेदारों पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया!बतातें चलें कि सिसनी भुवालपुर में गाटा संख्या 529 516 आदि जो कि तालाब दर्ज है पर रघुनाथ पुत्र महादेव निवासी भैनापुर कालीदीन पुत्र खुद्दी व रामधनी पुत्र महादेव आदि लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर फसल आदि बोने लगे जहॉ ग्रामीणों की शिकायत पर सख्त उपजिलाधिकारी सलोन आशीष सिंह के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने अवैध कब्जेदारों पर कार्यवाही करते हुये!कब्जे को हटवाने के साथ ही राजस्व निरीक्षक को अवैध कब्जेदारों पर भू अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराने के निर्देश भी दिया!इस मौके पर तहसीलदार रामकुमार शुक्ला नायब तहसीलदार पवन शर्मा राजस्व निरीक्षक आदित्य मौर्य समस्त क्षेत्रिय राजस्व टीम लेखपाल संदीप कुमार तिवारी व पुलिस बल मौजूद थे!वहीं तहसील प्रशासन की इस सख्त कार्यवाही से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मचा हुआ है!

Leave A Reply

Your email address will not be published.