न्यूज़ वाणी ब्यूरो
मिर्ज़ापुर । विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ग्राम पंचायत नदिहार के पंचायत भवन पर बड़े ही धूम – धाम से विद्यालय के बच्चियों द्वारा स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह के रूप में उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं यशस्वी मुख्यमंत्री के अथक प्रयास से यह विकसित भारत संकल्प यात्रा बिरसा मुंडा के जन्मदिन से ही 1200 गाड़ियां चलाकर जन-जन तक यह संकल्प संदेश पहुंचाने का काम किया जा रहा है। निश्चित रूप से 2047 तक भारत विकसित देश कहा जाएगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना आज किसानों को मिल रहा है, जैसे किसान सम्मान निधि ,वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, उज्जवला योजना के तहत आवास एवं शौचालय सामूहिक विवाह पर अधिकारियों को निर्देश किया गया है, की किसी को कहीं से दिक्कत उत्पन्न ना हो तथा विकसित संकल्प भारत यात्रा की बैन हर गांव में जाकर विस्तृत रूप से विकास के बारे में जानकारी दी जा रही है। तथा 2024 में आने वाला चुनाव में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को आह्वान किया तभी प्रधानमंत्री जी का हाथ मजबूत होगा और देश के लिए समर्पित हैं और रहेंगे। स्कूल की बच्चियों ने अपने मनमोहक नृत्य से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के पश्चात सभी को शपथ भी दिलाया। कार्यक्रम में लगे सभी स्टॉल पर सभी प्रकार के विभागीय अधिकारी भी बैठे हुए थे जिससे कि हर प्रकार की समस्या को तत्काल निस्तारण किया जा रहा था। गारंटी योजना के साथ हर गांव गाड़ी जाकर प्रचार प्रसार कर रही है जिससे कि हर योजनाओं के बारे में ग्रामीण स्तर तक सभी को पता चले इस पर प्रधानमंत्री जी का विशेष जोर है। इस अवसर पर नदिहार ग्राम प्रधान रविशंकर सिंह,दुखरन सिंह,राजेंद्र सिंह, सुजीत कुमार सिंह, प्रवीण कुमार पांडे, रोजगार सेवक मोनिका श्रीवास्तव, सुलेखा सिंह महिला मेठ, विकास कुमार मौर्य, अंजनी सिंह, अवधेश कुमार सिंह, उदय सिंह पटेल, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, महेश कुमार, सुनील कुमार सिंह, हृदय नारायण, सफाई कर्मचारी रामवृक्ष, केयर टेकर आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।