दर्दनाक सड़क हादसा: गड्ढे में स्कूली बस पलटी, 2 की हुई मौत; ग्रामीणों ने लगाया जाम

 

गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के उधनापार के पास शुक्रवार की सुबह डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में सगुआ गांव निवासी सातवीं की छात्रा प्रतिभा (14) और मठिया बारीगांव निवासी साक्षी पांडेय (8) की मौत हो गई। वहीं आठ बच्चे घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, हादसे के बाद चीख पुकार मच गई थी। उधर, घटना के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है।

उधनापार में स्थित यूएस सेंट्रल एकेडमी स्कूल की बस अलग-अलग गांव के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। स्कूल से महज तीन सौ मीटर पहले डंपर को ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में साक्षी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रतिभा को जिला अस्पताल भेजा गया। रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। इसके अलावा घटना में घायल छात्रों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

ये हुए हैं घायल
1- आयुष(14)पुत्र शिवकुमार निवासी तिवारीपुर,सिकरीगंज।
2- अभिनव(14)पुत्र राकेश सिंह निवासी हरिहरपुर, सिकरीगंज।
3- अंश(13) पुत्र शिवकुमार निवासी  तिवारीपुर, सिकरीगंज।
4- रौनक(12) पुत्र गोपाल चंद, निवासी नरायनपुर, सिकरीगंज।
5- प्रज्ज्वल(13) पुत्र गोपाल चंद निवासी- नरायनपुर, सिकरीगंज।
6- मानवी शुक्ला(7) पुत्री योगेश शुक्ल निवासी सहुआ, सिकरीगंज।
7- श्रेया(8) पुत्री दीनानाथ निवासी सहुआ, सिकरीगंज।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.