पुलिस द्वारा 25,000/- रूपये के इनामिया वाँछित शराब तस्कर गिरफ्तार

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

न्यूज़ वाणी सैफई / इटावा पुलिस द्वारा 25,000/- रूपये के इनामिया वाँछित शराब तस्कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार शराब की तस्करी में प्रयुक्त 01 ट्रक आईसर 3015 किया गया बरामद ।
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सैफई पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी के परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 10.06.2023 को थाना सैफई पुलिस टीम व विशेष टीम द्वारा एक्सप्रेस वे पुलिया के पास से 01 अभियुक्त मोहनलाल पुत्र सुबा सिंह को अवैध शराब से भरे 01 आईशर कंटेनर में भरी कुल 690 इम्पीरियल ब्लू शराब की पेटी सहित गिरफ्तार किया गया था, इसी क्रम में सैफई पुलिस द्वारा दिनांक 06.10.2023 को अभियुक्त सोनू उर्फ राजेन्द्र को गिरफ्तार किया जा चुका है । ट्रक चालक मोहनलाल से पूछताछ करने पर ट्रक मालिक अशोक पुत्र मदनलाल का नाम प्रकाश में आया था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी ।
इसी के क्रम में आज दिनांक 22.12.2023 को थाना सैफई पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर थाना सैफई पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अशोक पुत्र मदनलाल को 01 ट्रक आईसर 3015 सहित नगला बरी के पास से समय 09.40 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पकड़े गये अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 09.06.2023 को उसने अपने ट्रक में नम्बर प्लेट बदलकर हरियाणा करनाल से शराब भरवाई थी जिसे झारखंड में बेचना था परन्तु जनपद इटावा में पुलिस द्वारा उस ट्रक को पकड़ लिया गया था । हम लोग ट्रक की नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर घिसकर इसी तरह अन्य राज्यों में शराब की तस्करी करके धन लाभ अर्जित करते हैं ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना सैफई पर पंजीकृत मु0अ0सं0 126/2023 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम में धारा 467/468/471/420 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 01. अशोक पुत्र मदनलाल निवासी मकान नं0 331 गली नं0 05 विकास कालोनी, कनिका बिहार करनाल हरियाणा उम्र 35 वर्ष । पंजीकृत अभियोग में 01. मु0अ0सं0 126/23 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 467/68/471/420 भादवि थाना सैफई जनपद इटावा ।
पुलिस टीम में निरीक्षक बलराम मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई , उ0नि0 सोमवीर, का0 योगेश्वर ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.