न्यूज़ वाणी
ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी सैफई / इटावा 23 उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय यूपीयूएमएस के फैकल्टी ऑफ नर्सिंग के स्टूडेन्ट्स द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत सड़क मानव श्रृंखला रैली का आयोजन किया गया। रैली को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 प्रभात कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष फैकल्टी ऑफ नर्सिंग प्रो0 बिजी बीजू, प्रतिकुलपति डा0 रमाकान्त यादव, कुलसचिव डा0 चन्द्रवीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा0 एसपी सिंह, फैकेल्टी मेम्बर, नर्सिंग स्टूडेन्ट्स तथा विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। इस दौरान रैली में फैकेल्टी आफ नर्सिंग के सभी स्टूडेन्ट्स एवं संकाय सदस्यों द्वारा मानव श्रृंखला चेन बनाते हुए सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से आम-जन को जागरुक किया गया। रैली विश्वविद्यायल के प्रशासनिक भवन से शुरू होकर ओपीडी तथा इमर्जेसी एवं ट्रामा सेन्टर होतेे हुए चंदगी राम स्टेडियम से आकर विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा0 प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि हम सभी कितने लोगों को इस सम्बन्घ में जागरूक कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें लोगों को यह समझाना है कि चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करें, दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगायें, वाहन तेज गति से न चलायें, नशा व शराब पीकर वाहन कतई न चलायें, वाहन चलाते हुए मोबाइल पर बात न करें। इसके अलावा सड़कों पर लगे यातायात संबंधी निर्देशों का पालन करने हेतु भी जागरूक करना है।
संकायाध्यक्ष फैकल्टी ऑफ नर्सिंग प्रो0 बिजी बीजू ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्टूडेन्ट्स के मध्य क्विज, निबंध, पोस्टर, पेंटिग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि इस समय जागरूकता अभियान से हम शीत ऋतु में घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौत को कम करने और जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सकते हैं।