पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को माल्यार्पण कर, 121वीं मनाई जयंती 

 

 न्यूज वाणी ब्यूरो 

(हसरत पवार इदरीसी)

नूरपुर।समाजवादी आंदोलन पार्टी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कारी फखरुद्दीन अंसारी राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य ने की संचालन सरदार धन भाग सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक ने किया। सभा में किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री माल्या अर्पण कर 121वीं जयंती मनाई समाजवादी आंदोलन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकबर नबी इदरीसी ने किसानों के मसीहा के बारे में बताया की बाबूगढ़ छावनी के निकट नूरपुर गांव तहसील हापुड़, जिला गाजियाबाद कमिश्नरी मेरठ में काली मिट्टी के अनगढ़ और फूस के छप्पर वाली मंडियां में 23 दिसंबर 1902 को आपका जन्म हुआ चौधरी चरण सिंह के पिता चौधरी मीर सिंह ने अपने नैतिक मूल्यो को विरासत में चरण सिंह को सोपा था। वह भारत के किसान राजनेता एवं भारत के पांचवें प्रधानमंत्री थे। उन्होंने यह पद 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक संभाला उन्होंने संपूर्ण भारत को कृषि देश बनाने का कार्य किया और भारत को कृषि देश का दर्जा दिलाया चौधरी चरण सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा को समर्पित किया और आज भारत देश में 23 दिसंबर किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर कारी फखरुद्दीन अंसारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अकबर नबी इदरीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सरदार धनभाग सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक, नवाब मलिक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, डॉ वसीम सिद्दीकी युवा प्रदेश अध्यक्ष, मोहम्मद रफी मिकरानी प्रदेश कोष्ध्यक्ष, धर्मवीर सिंह दिवाकर नगीना लोकसभा प्रत्याशी, डॉ शकीरा हुसैन सैफी प्रदेश सचिव, नौशाद सिद्दीकी कार्यालय प्रभारी नूरपुर, मुजम्मिल हयात सैफी पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी, सलीम अहमद इदरीसी प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 5 नूरपुर ब्लॉक आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.