पुलिस द्वारा एक अन्तर्जनपदीय शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा पुलिस द्वारा एक अन्तर्जनपदीय शातिर चोर को किया गया गिरफ्तार

कब्जे से 20,200/- रुपये, एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस, चार हार रोल्ड-गोल्ड किये गये बरामद ।

इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना चकरनगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।

वादी सूर्यभान सिंह पुत्र विद्याभूषण निवासी राजपुर, इटावा द्वारा थाना चकरनगर पर सूचना दी गई कि दिनांक 14.09.2023 को जब वह लखना से चकरनगर जा रहा था, इसी दौरान जब वह चकरनगर में अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके कुछ सामान खरीदने गया तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी मोटरसाइकिल पर थैले में टंगे कीमती सामान को चोरी कर लिया गया । सूचना पर तत्काल थाना चकरनगर पर मु0अ0सं0 62/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।

जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे दिनांक 22.12.2023 की रात्रि को थाना चकरनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी, इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि कस्बा चकरनगर में मोटर साइकिल पर थैले में टंगे कीमती सामान को चोरी करने वाला व्यक्ति लखना की ओर आ रहा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना चकरनगर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान डिभौली पुल के पास से समय 20.50 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 अवैध जिंदा कारतूस 315 बोर, 20,200/- रुपये, 04 हार (रोल्ड-गोल्ड) बरामद किये गये । बरामद रुपये एवं हार(रोल्ड-गोल्ड) के संबंध में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि कस्बा चकरनगर से दिनांक 14.09.2023 को मेरे द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मोटर साइकिल पर टंगा थैला चोरी किया था जिसमें से हमें कीमती आभूषण मिले थे जिन्हे हम लोगों द्वारा बेच दिया गया है साथ ही बताया कि रोल्ड-गोल्ड के हार गांव के सीधे-साधे लोगों और महिलाओं को असली बताकर सस्ते दामों में अपनी मजबूरी दिखाकर बेच देता हूँ ।

उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना चकरनगर पर मु0अ0सं0 88/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है तथा मु0अ0सं0 62/23 धारा 379 भादवि में धारा 411/420 भादवि की बढोत्तरी की गयी है ।

मुकदमा उपरोक्त से संबंधित एक अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया है जिसको शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

1. बड़े उर्फ रोशन लाल उर्फ धीरेन्द्र पुत्र सिपाहीलाल निवासी सराय गढ़ेवा थाना रूरा जनपद कानपुर देहात उम्र 38 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोग में 1. मु0अ0सं0 62/23 धारा 379/411/420 भादवि थाना चकरनगर जनपद इटावा ।

2. मु0अ0सं0 88/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चकरनगर जनपद इटावा ।

पुलिस टीम में निरी0 संतोष कुशवाहा प्रभारी थाना चकरनगर, उ0नि0 घनश्याम सिंह, हे0का0 हरनाम सिंह, का0 रंजीत कुमार, म0का0 साधना

Leave A Reply

Your email address will not be published.