किसान के घर से धान चोरी करने वाले दो चोर तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार 

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श 

 

बिसंण्डा-बांदा। बिसण्डा थाना क्षेत्र के बाघा गांव में किसान के घर से 17 बोरी धान चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये 17 बोरी धान, अवैध तमंचे व कारतूस बरामद ।

 

पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में दिनांक 22.12.2023 की शाम को थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा सूचना के 24 घण्टे के भीतर धान चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को अवैध तमंचे व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि थाना बिसण्डा क्षेत्र के ग्राम बाघा में दिनांक 20/21.12.2023 की रात्रि को 02 अभियुक्तों द्वारा किसान रमाकान्त निवासी बाघा के पशुबाड़े से 17 बोरी धान चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना बिसण्डा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । जिसके क्रम में दिनांक 22.12.2023 की शाम को थाना बिसण्डा पुलिस द्वारा सूचना के 24 घण्टे के भीतर ग्राम बाघा से पिन्टू सिंह उर्फ गोविंद पुत्र उमाशंकर सिंह निवासी ग्राम बाघा थाना बिसंण्डा व विकास सिंह पुत्र पुष्पराज सिंह निवासी बाधा थाना बिसंण्डा जिला बांदा को गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से 17 बोरी धान व अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किया गया है ।गिरफ्तारी करने वाली टीम में श्री श्याम बाबू शुक्ला प्रभारी निरीक्षक बिसण्डा

उप निरीक्षक श्री सुभाषचन्द्र चौकी प्रभारी ओरन उप निरीक्षक श्री रामआधार सिंह कांस्टेबल विकास कुमार कांस्टेबल पवन कुमार शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.