साइबर क्राइम थाना की टीम ने दो साइबर अपराध पीड़ितों की वापस कराई कुल 121332 रुपये की धनराशि

 

न्यूज़ वाणी

ब्यूरो मुन्ना बक्श 

 

बांदा।पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में साइबर अपराधों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही एवं लोगों को साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरुक किए जाने के क्रम में साइबर क्राइम थाना द्वारा 02 साइबर अपराध पीड़ितों की कुल 121330 रुपये की राशि वापस कराई गई । गौरतलब हो कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत सुदामापुरी के रहने वाले चन्द्रभूषण प्रजापति द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था कि अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा दिनांक 17.05.2023 को उनके खाते से 97532 रुपये निकाल लिये गए है । दिनांक 17.10.2023 को थाना बबेरु क्षेत्र के रहने वाले राहुल चौरसिया द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था कि अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा उनके खाते से 23800 रुपये निकाल लिया गया । दोनों प्रकरणों में साइबर थाना बांदा की टीम द्वारा प्रभावा कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 23.12.2023 को आवेदक चन्द्रभूषण के 97532 रुपये व आवेदक राहुल चौरसिया के 23800 रुपये वापस कराये गये । आवेदकों द्वारा पूरी साइबर थाना टीम को हृदय से धन्यवाद दिया ।

साइबर टीम-मे 1. प्र0नि0 साइबर थाना विजय कुमार सिंह 2. कम्प्यूटर ऑपरेटर ललित नारायण मिश्र 3. आरक्षी अनिल कुमार 4. आरक्षी अंकित सिंह

5. आरक्षी हिमांशु वर्मा 6. म0 आरक्षी ज्योति उपाध्याय शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.